रामबाग के पास कार से पकड़ी गई तीन लाख रुपये की विदेशी शराब
सोनीपत (हरियाणा) से विदेशी शराब की तस्करी की जा रही थी। इसकी बिक्री यूपी के कई शहरों के होटल-रेस्तरां में अवैध तरीके से हो रही थी। एसटीएफ ने बृहस्पतिवार रात को मेरठ और दिल्ली के दो तस्करों को रामबाग के पास से कार में गिरफ्तार किया। उनसे तीन लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद की गई।

कार से बरामद हुई खेप
एसटीएफ आगरा इकाई के निरीक्षक हुकुम सिंह ने बताया कार से सोनीपत के गोदामों से विदेशी शराब लेकर जाने की जानकारी पर रामबाग चाैराहे पर घेराबंदी की गई। दो कार को रोका गया। उनकी तलाशी में शराब की पेटी बरामद हुईं। इनमें 5 ब्रांड की विदेशी शराब की बोतलें थीं।
ये आरोपी पकड़े गए
आरोपियों ने अपने नाम सरसावा, थाना दौराला, मेरठ निवासी तेजेंद्र सिंह और राजनगर, पालम काॅलोनी, दिल्ली निवासी जितेंद्र प्रसाद बताए। आरोपी सोनीपत से शराब की तस्करी करते हैं। मामले में आरोपियों के खिलाफ एत्माद्दौला थाने में केस दर्ज कराया गया है। तेजेंद्र डेढ़ साल से शराब की सप्लाई का काम कर रहा है। लाॅकडाउन में नाैकरी जाने पर यह काम करने लगा था।

अवैध तरीके से होती थी बिक्री
विदेशों से आने वाली शराब का प्रत्येक राज्य में कोटा निर्धारित है। शराब आने पर बार कोड लगाकर राज्य में भेजी जाती है। वहां की एक्साइज ड्यूटी के हिसाब से रेट भी तय होता है। गिरफ्तार आरोपी बिना बार कोड और एक्साइज ड्यूटी चुकाए विदेशी शराब की तस्करी कर रहे थे। यूपी के अलग-अलग शहरों में ले जाते थे। आरोपियों से मिली शराब फिरोजाबाद ले जाई जा रही थी। एक बोतल 4 से 5 हजार की होती है। इस पर एक्साइज डयूटी लग जाने पर 7 से 8 हजार कीमत हो जाती है। मगर, आरोपी 1 से 2 हजार का फायदा लेकर होटल और रेस्तरां में बेचा करते थे।