बरेली में वकील पर हमला: हमलावरों ने चैंबर में घुसकर फायरिंग की, बेटे को लेकर था विवाद
बरेली में कचहरी के बाहर वकील राजाराम सोलंकी के चैंबर में घुसकर चार युवकों ने शुक्रवार दोपहर को फायरिंग कर दी। जिस समय गोली चली अधिवक्ता का बेटा राजेश सोलंकी भी चैंबर में मौजूद था। गोली अधिवक्ता के पीछे की तरफ दीवार में लगी। अधिवक्ता बाल-बाल बचे। पुलिस का कहना है कि अधिवक्ता के बेटे से रंजिश में युवकों ने गोली चलाई है। युवकों को हिरासत में लेकर इसकी जांच कर रहे हैं। घटना शुक्रवार को कचहरी परिसर के बाहर स्थित अधिवक्ता के चैंबर में करीब साढ़े तीन बजे हुई। युवक ने तमंचा निकालकर युवक ने गोली चलाई। वकील ने अपना बचाव करते हुए युवक का हाथ दूसरी तरफ कर दिया, जिसकी वजह से गोली दीवार में जाकर लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के चैंबरों में मौजूद वकीलों ने युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पहला फायर हुआ मिस, दूसरा दीवार में लगा
वकीलों का कहना है कि युवक ने पहला मिस फायर किया। इसके बाद दूसरा फायर किया जिसमें बचाव के लिए हाथापाई की वजह से गोली दीवार में लगी और अधिवक्ता बाल-बाल बच गए। तीसरा फायर भी युवक करना चाहते थे। इससे पहले ही उन्हें दबोच लिया गया। एक युवक ने भागकर सड़क किनारे खड़ी बाइक को स्टार्ट करने का प्रयास किया लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हुई और पकड़ा गया। घटना के बाद से वकीलों में आक्रोश है। इस घटना को लेकर एक बार फिर कचहरी की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।

नशे में थे हमलावर
अधिवक्ता ने बताया कि वह अपने चैंबर में अन्य क्लाइंट से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान चार युवक आए और फाइल का मुआयना तुरंत करने के लिए बोलने लगे। अधिवक्ता ने उनको थोड़ी देर बैठने को कहा, जिस पर युवक चले गए। कुछ देर बाद चारों युवक नशे में आए और तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी देने लगे। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मौके से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। शुरूआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना कोर्ट परिसर से करीब 300 मीटर दूर बने अधिवक्ता के चैंबर पर हुई है।