डा. अनीसा खान कर रही अपंजीकृत अस्पताल में आप्रेशन

मुरादाबाद (जरीस मलिक)। योगी सरकार से भले ही गुंडे माफिया या चोर उचक्के धर-धर काप रहें हों या बुलडोजर से उनके घर ध्वस्त प्रशासन कर रहा हो लेकिन झोलाछाप डॉक्टर पूरी तरह से बेलगाम है, अपंजीकृत अस्पताल और नर्सिंग होम पर धड़ल्ले से किराए की बिल्डिंग में खुल रहें हैं जहां पर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला पकड़ में आया है।

ये मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आशियाना फेस 1 में स्थित एक किराए की बिल्डिंग में खुला सूर्य नर्सिंग होम का है। जिसका पंजीकरण सीएमओ दफ्तर में नहीं है। बिना रजिस्ट्रेशन के ही चार झोलाछाप डॉक्टर इस अपंजीकृत नर्सिंग होम के संचालक बनकर आप्रेशन आनॅकाल महिला सर्जन से करवा रहें हैं।
डा. अनीसा खान सूर्य नर्सिंग होम में ही नहीं बल्कि आधा दर्जन से अधिक अपंजीकृत अस्पतालों में आप्रेशन करती फिर रहीं हैं जबकि एक सर्जन को बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल में आप्रेशन करना नियम विरुद्ध है।
संचालक मुर्तजा, महफूज,अमन और दानिश खुलेआम बिना रजिस्ट्रेशन के ओटी संचालित कर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आर्शीवाद से इस अपंजीकृत अस्पताल को खोला गया है।

ये बोले अधिकारी
इस संबंध में जब सीएमओ डॉ कुलदीप चौधरी से फोन पर जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी अस्पताल नहीं खुलने दिया जाएगा। सूर्य नर्सिंग होम के जांच कराकर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।