मुरादाबाद में गर्भवती महिला की मौत पर परिवार का विरोध: कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंचे
झोलाछाप के इलाज ने एक महिला की जान ले ली। महिला की मौत से नाराज परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर पाकबड़ा थाने पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई नहीं होता देख हंगामा काटना शुरू कर दिया। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत करवाया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाने की पुलिस से गुहार लगाई। नगर के वार्ड संख्या एक सैनी की मढैया मोहल्ला निवासी संजीव सैनी की पत्नी रजनी देवी (23) गर्भवती थी। रजनी को करीब 22 दिन पहले पाकबड़ा के बड़ा मंदिर मोहल्ले में संचालित होने वाले एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शनिवार की रात को रजनी की मौत हो गई। उसके ऑपरेशन से एक बच्ची पैदा हुई थी। पति संजीव कुमार ने बताया की झोलाछाप की पत्नी भी इसी अस्पताल में काम करती है। उसी ने ऑपरेशन को किया था। ऑपरेशन के बाद रजनी की हालत खराब हो गई। उसे उपचार के लिए कई जगह ले जाया गया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआञ। महिला की मौत के बाद परिजन झोलाछाप के अस्पताल पर पहुचे और हंगामा काटा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर साैंपी।झोलाछाप ने बताया की उसके यहां चले इलाज के दाैरान महिला ठीक थी। उसकी उसकी मौत दूसरी जगह हुई है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया की परिजनों से मामले की तहरीर मांगी गई। पोस्टमार्टम करवाने के लिए परिजन तैयार नहीं हैं।