हीरे की अंगूठी-चेन लूटकर कारोबारी को ब्लैकमेल, पुलिस ने दर्ज की FIR
आगरा के जूता कारोबारी को रिश्तेदार महिला की मदद करना भारी पड़ा। महिला के पति ने अपनी बहन के साथ मिलकर व्यापारी को घर बुलाया। इसके बाद कार में बंधक बनाकर हीरे की अंगूठी व चेन छीन ली। बहन से छेड़खानी में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। 50 लाख रुपये की मांग की। पुलिस ने जांच के बाद सात नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

एमजी रोड के रहने वाले जूता कारोबारी राजेश दयाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि उनकी दूर की रिश्तेदार मुंरकिया, कागारौल की सरिता ने नरेंद्र चाहर से दूसरी शादी की है। सरिता की छोटी बहन बबली भी नरेंद्र के साथ अर्जुन नगर में रहती है। सरिता अक्सर नरेंद्र की शराब पीकर पिटाई करने की बात बताती थी। मदद के नाम पर उनसे करीब एक लाख रुपये उधार ले चुकी थी। 20 नवंबर 2024 की रात साढ़े नौ बजे सरिता ने जरूरी काम के बहाने अर्जुन नगर बुलाया। आरोप है कि वह कार से पहुंचे तो वहां सरिता के पति नरेंद्र ने हमला कर दिया। कार में ही बंधक बनाकर गले में पहनी चार तोला सोने की चेन और हीरे का लाॅकेट छीन लिया। रातभर कार को घुमाते रहे। सरिता मोबाइल से वीडियो बनाकर छेड़छाड़ के मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। 50 लाख रुपये की चौथ मांगने लगी। उन्होंने रकम का इंतजाम करने के लिए समय मांगा। तड़के चार बजे अपने परिचित के पेट्रोल पंप पर कार रोककर हार्न बजा दिया। पंप के कर्मचारियों से बचाने को कहा तो वह पंपकर्मियों से भी भिड़ गए।

पंपकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी तो आरोपी कार में उन्हें छोड़कर भाग निकले। इसके बाद भी आरोपियों ने धमकाकर 50 लाख की चौथ नहीं देने पर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि पीड़ित ने पेट्राेल पंप पर मारपीट की सीसीटीवी फुटेज, काल और वाइस रिकार्डिंग के साथ शिकायत की थी। जांच के बाद सात नामजद व दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।