दलपतपुर पुलिस चौकी पर परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा
बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा था आकांक्षा हेल्थ केयर सेंटर

मुरादाबाद। दलपतपुर ब्लाक के निकट नहर के किनारे आकांक्षा हेल्थ केयर सेंटर में एक सिजेरियन के बाद महिला की मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के परिजनों ने शव को दलपतपुर पुलिस चौकी पर रखकर जमकर हंगामा किया और हेल्थ केयर सेंटर की संचालिका शशि के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मृतका की पहचान शशि पत्नी सतपाल निवासी मिल्क कागरु, थाना मूंढापांडे, मुरादाबाद के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, 28 जुलाई को शशि को आकांक्षा हेल्थ केयर पर डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। जहां ऑपरेशन के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे मुरादाबाद के एक निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां कुछ देर वेंटिलेटर पर रहने के बाद उसकी मौत हो गई।
मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं
मृतका के भाई मुकेश ने दलपतपुर पुलिस चौकी पर आकांक्षा हेल्थ केयर सेंटर की संचालिका के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। उनका आरोप है कि ऑपरेशन में लापरवाही बरती गई, जिससे शशि की जान गई। संचालिका शशि पर कोई डिग्री नहीं है फिर वह किस आधार पर मरीजों के आप्रेशन करती है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक मौत के कारण की स्पष्ट पुष्टि नहीं हो सकी है।
नियमों की अनदेखी, बिना पंजीकरण के संचालित है आकांक्षा हेल्थ केयर सेंटर
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आकांक्षा हेल्थ केयर सेंटर बिना आवश्यक पंजीकरण और मान्यता के संचालित हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी इस केंद्र की कोई स्वीकृति नहीं है। इस मामले ने स्वास्थ्य व्यवस्था की निगरानी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रशासन मौन, कार्रवाई की मांग
परिजनों का कहना है कि जब तक दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है।
सवालों के घेरे में है पूरा तंत्र
इस घटना ने जिले में चल रहे अनियमित चिकित्सा केंद्रों की हकीकत उजागर कर दी है। बिना लाइसेंस संचालित संस्थान किस आधार पर ऑपरेशन जैसे गंभीर कार्य कर रहे हैं, यह गंभीर जांच का विषय है।
सोशल मीडिया पर आकांक्षा हेल्थ केयर की वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर आकांक्षा हेल्थ केयर सेंटर दलपतपुर की एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रही है। ये वीडियो आप्रेशन के बाद शशि की है। जहां पर वह आक्सीजन के लिए तड़प रही है। हालांकि ये वीडियो शशि के दम तोड़ने से पहले की है। लेकिन वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है किस कदर मरने से पहले आकांक्षा सेंटर पर सुविधाओं का अभाव था। फिलहाल मृतका के परिजनों के पुलिस पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है। इस संबंध में अस्पताल संचालिका शशि व उनके पति प्रेम से फोन पर पक्ष जानना चाहा तो काॅल रिसीव नहीं नहीं की गई।