//

AIRA के जिलाध्यक्ष बनाए गए मुरादाबाद के पत्रकार शाहरुख हुसैन

8 mins read

मुरादाबाद में पत्रकारों के लिए संघर्ष करेगी आईरा : शाहरुख

मुरादाबाद। वर्षों से पत्रकारों की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ रही आईरा एसोसिएशन ने मुरादाबाद में फिर से कदम रख दिए हैं। अब मुंसिफ टीवी के संवाददाता शाहरुख हुसैन को Aira International Reporters Association के चेयरमैन डा.तारिक जक़ी ने जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। जिसको लेकर पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष पत्रकार शाहरुख हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि अब मुरादाबाद की बागडोर आईरा एसोसिएशन की मेरे हाथों में है। चैयरमेन द्वारा मुझ पर विश्वास जताते हुए संगठन को मजबूत करने की अपेक्षा की है। जल्द ही पत्रकारों की एक मीटिंग कर उनकी समस्याओं को सुना जाएगा। और संगठन की मजबूती के लिए जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

चैयरमेन डा. तारिक जकी ने फोन पर बताया कि आईरा एसोसिएशन देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ रही है। देश का एक विशाल संगठन है आईरा। बहुत दिनों से मुरादाबाद की कार्यकारिणी भंग चल रही थी। पुनः मजबूती से जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उम्मीद है कि जल्द जिला कार्यकारिणी का जिलाध्यक्ष द्वारा गठन किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर जिलाध्यक्ष को बधाईयों की बौछार

कल से जिलाध्यक्ष मनोनीत होने की सूचना पर पत्रकार शाहरुख हुसैन को पत्रकारों और उनके करीबियों ने फेसबुक, वाट्सएप और इंस्ट्राग्राम पर बधाई आनी शुरू हो गई।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog