ऑटो गैंग ने छीने दो मोबाइल और 75 हजार रुपये, पुलिस ने दर्ज किया केस
चेन्नई से लौटे नेपाली युवक को मंगलवार रात ऑटो गैंग ने शिकार बनाया। अलीगढ़ की बस में बिठाने के बहाने हाईवे पर ले गए। मारपीट कर दो मोबाइल और 75 हजार रुपये लूट लिए। सूचना पर पुलिस पहुंची। मगर, बुधवार रात केस दर्ज किया गया।

मूल रूप से नेपाल के गोठी वांग, जिला प्यूठन के रमन परिवार के साथ बेलनगंज में रहते हैं। चेन्नई में काम करते हैं। मंगलवार रात को घर आए थे। शाम को परिचित से मिलने आ गए। उन्हें अलीगढ़ भी काम से जाना था। लंगड़े की चौकी से रामबाग पहुंचे। तभी एक ऑटो आ गया। चालक ने 500 रुपये में अलीगढ़ ले जाने को कहा। मगर, वो तैयार नहीं हुए। बस के इंतजार में खड़े हो गए। इस पर आटो चालक ने वाटर वर्क्स से बस मिलने की कहकर बैठा लिया।

उसमें तीन युवक पीछे की सीट पर पहले से बैठे थे। वाटरवर्क्स फ्लाईओवर पर मारपीट करने लगे। आईफोन समेत दो मोबाइल, 75 हजार रुपये और आधार कार्ड लूट लिए। वह शोर मचाते रहे, लेकिन किसी ने नहीं सुना। बाद में रायल कट के पास ऑटो से उतारकर आरोपी फरार हो गए। थाना प्रभारी का कहना है कि टीम लगी है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद से ऑटो की पहचान की जा रही है।