/

यूपी: शीतलहर के कारण 8वीं तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

11 mins read

सुहाने मौसम के बाद फिर बढ़ी सर्दी, धूप भी नहीं दे सकी राहत

आगरा में रिमझिम बारिश के साथ गलन बढ़ गई है। दो दिनों के सुहाने मौसम के बाद बुधवार को एक बार फिर सर्दी ने अपने तेवर दिखाए। मंगलवार रात से शुरू हुआ घना कोहरा बुधवार को भी दिन में छाया रहा। धूप की किरणें राहत न दे सकीं। शाम को गलन बढ़ गई। इधर, मौसम विभाग ने अगले दो दिन शीतलहर, घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। 

वहीं शीतलहर देख जिलाधिकारी ने सभी बोर्डों की कक्षा 8 तक की कक्षाओं का 2 दिन अवकाश घोषित किया है। मौसम ठीक रहा तो अब स्कूल 18 जनवरी को खुलेंगे। विद्यालयों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की छूट दी गई है। बुधवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ली। दो दिनों से निकल रही धूप नहीं निकली। शीतलहर और कोहरे ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी। इधर, करीब 25 दिन बाद स्कूल खुले तो विद्यार्थी ठिठुरते हुए पहुंचे। दिन में अभिभावक जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के ऑफिसों में फोन कर छुट्टी की जानकारी करते रहे। दोपहर करीब 2 बजे मौसम के मिजाज और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने 16 और 17 जनवरी को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। 

बादल और बारिश के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच अंतर कम होने से ठंड का स्तर बढ़ गया है।करीब दो सप्ताह बाद पिछले दो दिनों से मौसम के मिजाज में सुधार हुआ था। बुधवार को शीत अवकाश के बाद पहली बार स्कूल खुले लेकिन मंगलवार शाम से पड़ रहे कोहरे के चलते सुबह दृश्यता शून्य रही। सुबह 10 बजे बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। दिन में सर्द हवा चलने से लोग अलाव जलाकर हाथ तापते नजर आए। दिन में धूप न निकलने से अधिकतम तापमान में 6.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई और यह सामान्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस कम रह गया। बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 14.2 और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार बृहस्पतिवार को भी तीव्र से अति तीव्र ठंड पड़ने के आसार है।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog