हादसे में घायल बच्चों और महिलाओं का इलाज जारी, शाहजहांपुर में दुखद सड़क दुर्घटना
शाहजहांपुर-बरेली राजमार्ग पर बुधवार को मीरानपुर कटरा में टायर फटने से अनियंत्रित हुई एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) कार बरेली डिपो की रोडवेज बस से टकरा गई। इससे एसयूवी कार में सवार बच्चों व महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए। बरेली के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान विराज (5) की मौत हो गई।

पीलीभीत जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव लखाखास निवासी आकुश सिंह अपने पुत्र अक्षय सिंह का मुंडन कराने कलान थाना क्षेत्र के गांव कीलापुर स्थित देवस्थान जा रहे थे। एसयूवी में उनकी पत्नी सपना सिंह, पुत्र अक्षय सिंह और परिवार के शुभ सिंह, उनकी पत्नी भावना सिंह, पुत्र विराज सिंह आदि सवार थे।

रोडवेज बस से सामने से टकराई कार
कार को गजरौला थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुर निवासी नरेश कुमार चला रहे थे। पूर्वाह्न 11:30 बजे हाईवे पर केमिकल फैक्टरी के सामने एसयूवी कार का अगला टायर फट गया। इससे एसयवी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के दूसरी ओर आ गई। तभी बरेली डिपो की बस से एसयूवी की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। दोनों वाहनों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने घायलों को मीरानपुर कटरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान विराज सिंह की मौत हो गई। उसकी मां भावना सिंह की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद बस का चालक भाग गया। पुलिस ने बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से बरेली भिजवाया।