//

दादी-पोती की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा, धोखे में मारी गई भतीजी

19 mins read

10 जनवरी की रात हुई हत्या में आरोपी बेटे ने पुलिस के सामने किया खुलासा

बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 जनवरी की रात हुई दादी-पोती की हत्या का खुलासा हो गया है। हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनके बेटे ने ही की थी। पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने मां को किसी अनजान शख्स के साथ देख लिया था। इसी आवेश में उसने मुगरी से सिर पर प्रहार कर उनकी हत्या कर दी। भतीजी के सिर पर धोखे से मुगरी लग गई थी, इससे उसकी भी जान चली गई थी। पुलिस ने आरोपी बेटे की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद कर उसे जेल भेज दिया है। एसएसपी ने बताया कि 50 साल की महिला अपनी तीन साल की पोती के साथ घर से कुछ दूर बने घेर में सो रही थी। सिर पर मुगरी से प्रहार कर दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। तब महिला के पति ने बड़े बेटे के ससुर और साले पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पूछताछ में दोनों की भूमिका सामने नहीं आई थी।

ऐसे पकड़ में आया… कॉल डिटेल और सर्विलांस ने खोला राज
पुलिस मृतका के परिवार के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर कॉल डिटेल खंगालने में जुटी थी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि महिला अपनी की दूर की बहन से बात करती थी। वारदात वाली रात भी बात हुई थी। महिला ने उसे अपने सारे राज बता रखे थे। वारदात के बाद आरोपी ने रिश्ते की मौसी को फोन कर बताया कि मां और भतीजी की किसी ने हत्या कर दी है। इस पर उसकी मौसी ने कहा कि तुम लोगों ने ही मार डाला। पुलिस ने इसे अहम कड़ी मानते हुए जांच शुपुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर जब मीना की बहन से बात की तो हत्याकांड की परतें खुलती चली गईंं। मीना की बहन ने अजय पर ही हत्या का शक जताया था। इसी को आधार मानकर पुलिस ने अजय से कड़ी पूछताछ की थी। हत्या के खुलासे में लगी पुलिस ने सर्विलांंस टीम का सहारा लिया। परिवार के सभी लोगों के मोबाइल की डिटेल खंगाली गई। इसमें मृतका के एक बेटे के मोबाइल की लोकेशन वारदात वाले दिन घटनास्थल पर पाई गई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। तब उसने वारदात कबूल कर ली। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

आरोपी बोला… मां पर प्रहार किए, भतीजी के धोखे से लगी मुगरी
आरोपी ने बताया कि उसकी मां के किसी व्यक्ति से संबंध थे। परिवार के लोगों से विवाद होता था। इस वजह से उसकी मां परिवार के साथ न रहकर दूसरे घर में जाकर सोती थी। 10 जनवरी की रात भी वह बड़े भाई की बेटी को लेकर दूसरे घर में गई थी। अचानक वह भी पहुंचा तो वहां एक अनजान शख्स मौजूद था। उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह धक्का देकर अंधेरे में फरार हो गया। मां से उसके बारे में पूछा तो वह झगड़ने लगी। इसके बाद कमरे में रखी मुगरी से उसके सिर पर कई प्रहार कर दिए। इसी दौरान मुगरी छूटकर पास में खड़ी भतीजी के सिर पर जा गिरी और वह बेहोश हो गई।

मां की हत्या करने के बाद घर आकर सो गया
आरोपी ने बताया कि भतीजी के बेहोश होने के बाद दोबारा उसने मां पर मुगरी से प्रहार किए। जब इस बाद की पुष्टि हो गई कि मां मर गई है, तब वह घर आकर सो गया। सुबह उसे जानकारी हुई कि भतीजी की भी मौत हो गई है।

Trending Video

मां के कारण सुनने पड़ते थे लोगों के ताने, भतीजी के मरने का है अफसोस
पुलिस की पूछताछ में अजय ने बताया कि उसकी मां कई लोगों से बातचीत करती थी। इससे अक्सर घर में विवाद होता था। घटना से तीन दिन पूर्व भी मां का पिता रामनाथ से अन्य लोगों से बात करने को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट भी हुई थी। परिवार के लोग मीना की हरकतों से परेशान थे। गांव में लोगों के ताने सुनने पड़ते थे, लेकिन उसके हाथों मासूम भतीजी की भी जान चली गई। इस दर्दनाक कदम को वह जिंदगी भर भुला नहीं पाएगा।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog