अज्ञात वाहन ने 55 वर्षीय मजदूर को मारी टक्कर, गांव में शोक का माहौल
हसायन क्षेत्र के गांव सूआ मोहनपुर के पास 17 जनवरी देर रात को अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई। जिससे परिवार में मातम छा गया। गांव नगला गोविंद नौजरपुर निवासी 55 वर्षीय पूरनसिंह पुत्र देवीराम मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। 17 जनवरी की रात को वह सिकंदराराऊ से मजदूरी कर साइकिल से घर लौट रहे थे।

बरेली-मथुरा हाइवे स्थित गांव सूआ मोहनपुर के पास अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। वाहन चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। व्यक्ति की मौत से परिवार मातम पसरा हुआ है।