//

यूपी में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड घोटाला: नायब तहसीलदार, लेखपाल समेत 28 पर रिपोर्ट

22 mins read

नायब तहसीलदार और लेखपाल की मिलीभगत से हुआ करोड़ों का घोटाला, 6 संस्थानों को फर्जी ऋण

उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में फर्जी कागजातों के आधार पर छह ग्रामोद्योग संस्थानों को करोड़ों का ऋण स्वीकृत कर दिया गया। कागजातों के सत्यापन में नायब तहसीलदार और लेखपाल की मिलीभगत रही। ऋण लेकर संस्थानों के पदाधिकारी गायब हो गए। शासन स्तर से त्रिस्तरीय जांच में करोड़ों के फर्जीवाड़े की पुष्टि के बाद एंटी करप्शन की ओर से बरेली कोतवाली में नायब तहसीलदार और लेखपाल समेत 28 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

जिला ग्रामोद्योग कार्यालय बरेली में छह ग्रामोद्योग इकाइयों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों रुपये का ऋण स्वीकृत और वितरण किए जाने की शिकायत शासन स्तर पर की गई थी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने त्रिस्तरीय जांच कराई तो आरोप सही पाए गए। इसके बाद मामले में जांच भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) से कराने की संस्तुति की गई। 

एंटी करप्शन की जांच में भी फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार के आरोप सही पाए गए। दस्तावेजों के सत्यापन में नायब तहसीलदार चौबारी नरेंद्र कुमार और लेखपाल रिछा नाजिम मिया की भूमिका भी संदेह के घेरे में पाई गई। जांच आख्या उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड को प्रेषित की गई। मामले में अब एंटी करप्शन के उप निरीक्षक प्रवीण सान्याल की ओर से कोतवाली में नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार, लेखपाल नाजिम मियां समेत फर्जीवाड़ा कर करोड़ों का ऋण हड़पने वाले छह खादी ग्रामोद्योग स्थानों के पदाधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी, सरकारी धन के गबन समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

इन ग्रामोद्योग संस्थानों के नाम पर फर्जीवाड़ा

  • गायत्री ग्रामोद्योग सेवा संस्थान 77 ए सुरेश शर्मा नगर, बरेली 
  • सगीर ग्रामोद्योग सेवा संस्थान ग्राम टांडा आठ बिस्वां रिछा, बरेली 
  • सीगा ग्रामोद्योग सेवा संस्थान बरेली 
  • स्वास्तिक ग्रामोद्योग सेवा संस्थान गांव रजऊ परसपुर बरेली 
  • शुक्ला गुड खंडसारी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान फरीदपुर 
  • जेएमडी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान ईए-6/267 नरकुलागंज बरेली

इनको किया गया नामजद 

  • रागिनी वर्मा पत्नी अविनाश वर्मा निवासी सुरेश शर्मा नगर
  • नीरज श्रीवास्तव पुत्र केएम श्रीवास्तव निवासी अयोध्यागंज उझानी बदायूं
  • विशाल सेठ पुत्र एसपी सेठ बिहारीपुर प्रेमनगर
  • चंद्र प्रकाश शर्मा निवासी जोशी टोला भूड़ तहसील बहेड़ी
  • तकमील अहमद पुत्र जमीन अहमद निवासी रिछा तहसील बहेड़ी
  • सगीर अहमद पुत्र अब्दुल मलिक निवासी रिछा तहसील बहेड़ी
  • तबस्सुम पुत्री हैदर खान निवासी टांडा रिछा तहसील बहेड़ी
  • इलियास खां पुत्र सुलेमान खान निवासी गोविदंनगर प्रेमनगर
  • आफताब बेगम पत्नी मुहम्मद बेग निवासी करवा जहानाबाद कोतवाली बरेली
  • मोहम्मद वासिल खां पुत्र अहमद मिया खां निवासी कांकर टोला थाना बारादरी
  • बरकत अली पुत्र नक्शे अली निवासी ग्राम सनईया रानी मेवा कुवर सीबीगंज
  • मनोज कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी मोहल्ला चाहवाई प्रेमनगर
  • रूपेश कुमार पुत्र वीएस श्रीवास्तव निवासी सुभाषनगर
  • अंशु जौहरी पुत्र सतीश कुमार जौहरी निवासी कोहाड़ापीर प्रेमनगर
  • मालती शुक्ला पत्नी डीपी शुक्ला निवासी परा फरीदपुर
  • अतुल कुमार शुक्ला पुत्र धर्म प्रकाश शुक्ला निवासी मौहल्ला परा कस्बा थाना फरीदपुर
  • आलोक शुक्ला पुत्र धर्म प्रकाश शुक्ला निवासी कुवंर बहादुर शुक्ला निवासी मोहल्ला परा कस्बा थाना फरीदपुर
  • मोहम्मद रफीक छोटे खां निवासी कंजादासपुर थाना इज्जतनगर
  • ममता साहनी पत्नी कमल साहनी निवासी नई बस्ती नरकुलागंज प्रेमनगर
  • बलवीर सिंह पुत्र सुखबीर सिंह निवासी संजय नगर थाना बारादरी
  • जहीर खां पुत्र सुलेमान खां निवासी सनईया रानी सीबीगंज
  • मोहम्मद अख्तर सनईया रानी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान रजऊ परसपुर फरीदपुर
  • मोहम्मद शफीक गुड खांडसारी ग्रामोद्योग संस्थान फरीदपुर
  • महेंद्र कुमार नरकुलागंज प्रेमनगर
  • महेश चंद्र पंत रजिस्ट्रार कार्यालय, थाना कोतवाली

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog