/

मुरादाबाद हादसा: बाइक सवार की टक्कर में पत्नी-बेटी की मौत, अधिवक्ता घायल

10 mins read

गांव नानपुर में हादसा, अधिवक्ता की बाइक को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा

मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर रविवार की दोपहर करीब तीन बजे गांव नानपुर की पुलिया के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने अधिवक्ता की बाइक को रौंदा दिया। इस हादसे में मझोला थाना क्षेत्र की गांगन वाली मैनाठेर निवासी अधिवक्ता मोहम्मद आदिल उर्फ बबलू घायल हो गए, जबकि बाइक पर बैठीं उनकी पत्नी अजमाईन (28) और इकलौती बेटी अलिसबा (5) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर उनके परिजनाें के अलावा आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई। इस वजह से हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सबसे पहले मां-बेटी के शवों को उठाकर पास के खेत में रखवाया। इसके बाद पंचनामे की कार्रवाई की।

थाना प्रभारी प्रदीप सहरावत ने बताया कि परिजनों ने मां-बेटी के शवों का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया, जिसके बाद दोनों के शव परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिए गए। उनके शव घर पर पहुंचे तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिवार की महिलाएं रोते बिलखते बेहाल हो गईं। वहीं अजमाईन के मायके वाले भी गम से बेहाल हैं।

हाईवे पर एक घंटे तक प्रभावित हुआ यातायात

मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे स्थित नानपुर की पुलिया के पास हुए सड़क हादसा होने से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई। क्योंकि घटना स्थल पर राहगीरों और आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई, जिसके चलते हाईवे की दोनों साइडाें पर वाहनों की कतारें लग गईं। वहीं पुलिस कर्मी भी यातायात काे सुचारू करने के लिए मशक्कत करती नजर आई। पुलिस की घटना स्थल पर काफी देर तक चौकसी रही। हादसे के चलते करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।

मां-बेटी के खून से लथपथ हुई सड़क

जिस स्थान पर हादसा हुआ है, वहां की सड़क भी मां-बेटी के खून से लथपथ नजर आई। पुलिस ने मिट्टी डलवाई। हादसे के बाद काफी देर तक पुलिस घटना के पास ही खड़ी होकर चौकसी करती रही।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog