//

पुलिस एनकाउंटर में रिटायर्ड लेखपाल का बेटा मुक्त, तीन बदमाश घायल और गिरफ्तार

21 mins read

पांच लाख की फिरौती कॉल के बाद पुलिस की कार्रवाई, अगवा युवक सुरक्षित बचाए गए

बरेली के सेवानिवृत्त लेखपाल के अगवा बेटे अनूप कटियार और बांदा से लापता उसके दोस्त हरीश कटियार को बारादरी थाना पुलिस ने भोजीपुरा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद छुड़ा लिया। तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है, वहीं एसएसआई समेत दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। अनूप की पत्नी के पास आई पांच लाख रुपये की फिरौती वाली कॉल के बाद रिपोर्ट दर्ज कराकर एसएसपी के आदेश पर टीमें कांबिंग में जुटी थीं। रात 11 बजे सफलता मिल गई। पुलिस के मुताबिक सूचना पर भोजीपुरा थाना क्षेत्र में धौराटांडा से मियांपुर गांव के बीच घेराबंदी की गई। दूसरी ओर से बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो मियांपुर निवासी अंकित कटियार, शाहिद व देवरनिया के पिपरा नानकार निवासी वीरू उर्फ वीरपाल को पैर में गोली लगी।

रात में ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे
बदमाशों की फायरिंग में बारादरी थाने के एसएसआई रोहित शर्मा और हेड कांस्टेबल असलम घायल हुए। रात में ही एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए। बदमाशों से बारादरी थाना क्षेत्र के गणेशपुरम कॉलोनी निवासी अनूप कटियार व बांदा जिले के मोहल्ला अंडा गोदाम बाबा तालाब निवासी हरीश कटियार को पुलिस ने छुड़ा लिया। तीनों बदमाशों के पास से तीन तमंचे व कारतूस बरामद किए गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अनूप की पत्नी ने कराई थी अपहरण की रिपोर्ट
गणेशपुरम निवासी किरन कटियार ने बारादरी थाने में रिपोर्ट कराई थी कि उनके पति अनूप कटियार (35) मूल रूप से हरदोई जिले के पांडेयपुर के निवासी हैं। उनके ससुर अमर सिंह कटियार बरेली में लेखपाल थे, जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वह लोग गणेशपुरम कॉलोनी में रहते हैं। किरन ने बताया कि उनके पति गांव पांडेयपुर में रहकर पुश्तैनी खेतीबाड़ी देखते हैं। पति अनूप 17 जनवरी को अपने परिचित बांदा निवासी हरीश कटियार से मिलने गए थे। तब से उनके पति व हरीश कटियार दोनों का पता नहीं चल रहा है। किरन के मुताबिक उनके मोबाइल फोन पर रविवार दोपहर पति के ही नंबर से कॉल आई थी। इसमें किसी और ने उनके पति को छोड़ने के बदले पांच लाख रुपये फिरौती मांगी थी। कहा था कि अनूप को जिंदा चाहती हो तो रुपये तैयार रखना। यह सुनकर किरन घबरा गई थीं। परिवार में भी दहशत थी।

अनूप की भूमिका संदिग्ध करीबियों के नंबर भी सर्विलांस पर
पूरे मामले में पुलिस अनूप की भूमिका संदिग्ध मानकर पड़ताल कर रही है। दरअसल, अनूप के पिता काफी रसूखदार रहे हैं। उसके भाई भी काफी पढ़े-लिखे हैं व अच्छी कमाई कर रहे हैं। पूरे परिवार में केवल अनूप ही बेरोजगार है। वह खेती व पिता पर आश्रित है। इस लिहाज से पुलिस हरीश को ही असली पीड़ित मानकर जांच कर रही है। अनूप के ही नंबर से पत्नी को की गई कॉल को भी योजनाबद्ध के तरीके से किए जा रहे खेल का हिस्सा माना जा रहा है।

हरीश के परिवार ने अनूप पर साधा निशाना
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बांदा निवासी हरीश कटियार के परिवार ने बांदा पुलिस को तहरीर देकर अनूप पर उनके अपहरण का आरोप लगाया है। आरोप है कि अनूप ने उन्हें साजिशन गायब कर दिया है। उनके अपहरण के बहाने फिरौती लेने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि मामला दर्ज कर बांदा पुलिस अनूप व हरीश की तलाश कर रही थी। बरेली एसएसपी से भी वहां के अधिकारियों ने संपर्क साधा था। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बारादरी थाने में अनूप की पत्नी की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस व एसओजी की टीम लगाई गई थी। रात में अपहृत लोगों की लोकेशन भोजीपुरा थाना क्षेत्र में मिलने पर घेराबंदी की तो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। फिलहाल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। अनूप की भूमिका संदिग्ध लग रही है। मंगलवार को खुलासा कर दिया जाएगा। 

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog