दमकल विभाग ने की आग बुझाने की कोशिश, पुलिस भी शामिल
अमरोहा के मंडी इलाके में सोमवार देर रात उस वक्त अफरातफरी मच गई जब यहां आग लग गई। अचानक आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मी अभी आग पर काबू पाने में लगे हैं। दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं।

एसडीएम सुधीर कुमार भी मौके पर पहुंचे हैं। एसडीएम सुधीर कुमार ने कहा, ‘तेज हवाओं के कारण आग और भड़क गई और पूरा मंडी क्षेत्र आग की चपेट में आ गया। दमकल गाड़ियां अपना काम कर रही हैं। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मंडी समिति के लोगों को बुलाया गया है और वे नुकसान का आकलन करेंगे।’