/

मुरादाबाद एयरपोर्ट में तेंदुआ घुसने से हड़कंप: सुरक्षा चूक पर सवाल, वन विभाग ने पकड़ा, उड़ानें रद्द

13 mins read

मुरादाबाद एयरपोर्ट पर तेंदुआ घुसने से उड़ानें रुकीं: सुरक्षा इंतजामों पर सवाल, वन विभाग ने पकड़कर किया काबू

मूंढापांडे स्थित एयरपोर्ट परिसर में सोमवार को अचानक तेंदुआ घुस गया। वहां मौजूद सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मी सचेत हो गए। उन्होंने फौरन वन विभाग की टीम को सूचना दी। वन विभाग ने पिंजरा लगाकर रनवे के पास घूम रहे तेंदुए को पकड़ लिया। इस घटना से एयरपोर्ट के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठ रहे हैं। वर्तमान में कोहरे के कारण एयरपोर्ट से उड़ानें रद्द हैं। इसके कारण यात्रियों की आवाजाही नहीं है। निजी कंपनी का स्टाफ भी कहीं और तैनात किया गया है। एयरपोर्ट पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारी व सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले जवान तैनात हैं। यह घटना पहली बार नहीं हुई है। 15-20 दिन पहले भी एयरपोर्ट परिसर में तेंदुआ घुस आया था। उस समय भी वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर उसे पकड़ा था। रनवे पर जंगली जानवरों की आवाजाही आसपास के ग्रामीणों में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों का कहना है कि उड़ान शुरू होने पर जंगली जानवर अंदर प्रवेश कर गए तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

इससे लोगों की सुरक्षा को खतरा है। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम इस पर कोई जवाब नहीं दे रही है। एयरपोर्ट परिसर में जंगली जानवर प्रवेश न करें, इसके लिए बाउंड्री ऊंची की गई थी। गेटों के कई फीट नीचे तक लोहे की ग्रिल लगाई गई थी। एक टीम लगातार रनवे पर निरीक्षण भी करती रहती है। इसके बावजूद जंगली जानवरों का प्रवेश एयरपोर्ट के अंदर नहीं रुक रहा है। यह डीजीसीए के मानकों के भी खिलाफ है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि जंगल के पास होने के कारण जंगली जानवरों के प्रवेश का खतरा बना रहता है। इसके लिए पुख्ता इंतजाम एयरपोर्ट पर हैं। 

10 दिन पहले खेतों में दिखा था 

10 दिन पहले एयरपोर्ट के पास तेंदुए को ग्रामीणों ने खेतों में देखा था। वन विभाग के डिप्टी रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट के अंदर दो पिंजरे लगाए गए। इनमें बकरियां बंद कर दी गईं। सोमवार सुबह तेंदुए ने एयरपोर्ट परिसर में दस्तक दी। बकरियों के शिकार के चक्कर में वह पिंजरे में कैद हो गया। रेंजर गिरीश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर टीम उसे लेकर डियर पार्क रवाना हो गई। इस मौके पर डिप्टी रेंजर पुष्पेंद्र कुमार, वन दरोगा राजेंद्र कुमार मौजूद रहे।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog