भोजपुर थाना क्षेत्र में लापता नर्स मामला: पुलिस ने दो डॉक्टर, सराफ और अन्य पर दर्ज किया केस
भोजपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली नर्स अचानक लापता हो गई। आठ माह बाद नर्स का पता नहीं चला तो पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर दो डॉक्टर, सराफ, दूसरी नर्स और एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसमें पिता का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी बेटी को कहीं बेच दिया या फिर उसके साथ कोई घटना कर दी है। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी किसान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी डिलारी क्षेत्र के काजीपुरा स्थित संजीवनी हेल्थ केयर अस्पताल में नर्स का काम करती थी। 22 मई 2024 को वह रिजवाना के अस्पताल गई थी।

इसके बाद से उसकी बेटी लापता है। पिता का आरोप है कि कई बार पूछने पर भी रिजवाना ने उसे सच नहीं बताया है। पिता का आरोप है कि उसकी बेटी को हाजी फरीदपुर निवासी डॉ. रजा, काजीपुरा निवासी डॉ. गबरू, काजीपुरा निवासी सराफ खालिद और वसीम ने उसकी बेटी को कहीं बेच दिया है या फिर उसके साथ कोई घटना कर दी है। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। युवती की तलाश की जा रही है।
आठ माह से थाने और चौकी के चक्कर लगा रहा पिता
युवती के पिता ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बेटी के गायब होने के बाद से वह थाने और चौकी के चक्कर लगा रहा है। उसने इस मामले की शिकायत भोजपुर थाने और चौकी में की लेकिन पुलिस ने युवती को तलाशने का कोई प्रयास नहीं किया। वह थाने और चौकी के चक्कर लगा लगा कर थक चुका है।

केस दर्ज होते हुए भी भाग गए आरोपी
पुलिस ने आठ माह तक युवती के पिता को आश्वासन दिया लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया। एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ भोजपुर थाने में केस दर्ज किया गया तो आरोपी रातोंरात गायब हो गए। पिता का कहना है कि आरोपी अब अस्पताल पर ताला लगाकर भाग गए हैं।