/

अपंजीकृत आरके डायग्नोस्टिक सेंटर सील

20 mins read

अब अपंजीकृत पैथोलॉजी लैबों की बारी

सीएचसी कुंदरकी के एमओआईसी डा. सौरव के संरक्षण में संचालित हो रही अपंजीकृत पैथोलॉजी लैब

बोले सीएमओ! सील होगी अपंजीकृत पैथोलॉजी लैब


मुरादाबाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप चौधरी का निर्देश मिलते ही कुंदरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक अधीक्षक डा.सौरव ने महमूदपुर माफी में संचालित आरके डायग्नोस्टिक सेंटर को सील कर दिया। सीएमओ दफ्तर में इस सेंटर का पंजीकरण नहीं था। बड़े पैमाने पर संचालक जितेन्द्र ठेकेदार बनकर इस सेंटर में स्वयं एक्स-रे मशीन से रिपोर्ट तैयार कर मरीजों को धोखा दे रहा था। शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने एक्शन लिया है। पूर्व में इस सेंटर को एमओआईसी कुंदरकी द्वारा बचाने का प्रयास किया गया था लेकिन सीएमओ डा.कुलदीप चौधरी ने संज्ञान लेकर बड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए थे। वहीं इस कार्यवाही को देखते हुए अब्दुला माज पैथोलॉजी लैब और हेमकुंड पैथोलॉजी लैब समेत कई अपंजीकृत पैथोलॉजी लैबों के शटर बंद हो गये और संचालक फरार हो गए। जबकि सीएमओ ने मंसूरी मार्केट और ईशागढ़ तिराहा पर संचालित हो रही अपंजीकृत पैथोलॉजी लैबों को सील करने के भी निर्देश दिए थे। अब्दुल्ला माज के संचालक अकमल ने अपनी लैब नवाब सालीम वाले रास्ते पर खोल रखी है। संचालक द्वारा मरीजों के सैम्पल अनट्रेंड युवकों द्वारा कराए जा रहे हैं। इस लैब पर सैंपल भेजने वाले अस्पताल संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई तय मानी जा रही है। क्योंकि संचालक झोलाछाप डॉक्टरों के नाम से रैफरेंस देकर रिपोर्ट तैयार कर रहा है। यहीं हाल आर के पैथोलॉजी लैब और हेमकुंड पैथोलॉजी लैब का है।

बताते चलें कि जिले में अपंजीकृत पैथोलॉजी लैबों का मकड़जाल करीब दस हजार लैबों के बीच फैला है गली- मौहल्लों में जनरल स्टोर की तर्ज पर खून चूसने वाली अपंजीकृत लैबों की भरमार है। अनट्रेंड युवक डोर टू डोर जाकर मरीजों का खून चूसकर फर्जी और भ्रमित रिपोर्ट तैयार कर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अफसरों ने आंखें बंद कर ली है।

नगर पंचायत महमूदपुर माफी का भी यहीं हाल है। कोई घर के भीतर बैठकर रिपोर्ट बना रहा है तो कोई दुकान का शटर गिराकर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर रिपोर्ट बना रहा है। जब इसको उजागर किया गया तो सीएमओ डा कुलदीप चौधरी ने अपंजीकृत पैथोलॉजी लैबों को जल्द सील लगाने की बात कहीं।

आर के और अब्दुला माज पैथोलॉजी लैब जो सालीम नवाब वाले रास्ते पर (मुख्य बाजार) रोड़ पर संचालित है उनका न तो रजिस्ट्रेशन है और न ही पैथोलॉजिस्ट चिकित्सक मौजूद हैं बस यूं भी चोरी चुपके मरीजों का खून चूसकर मरीजों को ठगा जा रहा है और उनकी जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है।

आर के पैथोलॉजी लैब का संचालक और अब्दुला माज लैब संचालक अकमल ने अनट्रेंड स्टाफ रखकर स्वास्थ्य विभाग को खुली चुनौती दे रखी है। यहीं हाल ईशागढ़ तिराहा पर हेमकुंड पैथोलॉजी लैब का है यहां भी न बायोमेडिकल वेस्ट कचरें का निस्तारण हो रहा और न अग्निशमन विभाग की एनओसी मौजूद हैं। बस रामभरोसे चोरी और सीनाजोरी स्वास्थ्य विभाग से की जा रही है।

Trending Interview

ये है अपंजीकृत पैथोलॉजी लैब

अब्दुला माज पैथोलॉजी लैब

आरके पैथोलॉजी लैब

हेमकुंड पैथोलॉजी लैब

शिफा पैथोलॉजी लैब

इंडियन पैथोलॉजी लैब

जीवन पैथोलॉजी लैब

ख्वाजा पैथोलॉजी लैब

ये बोले सीएमओ डा. कुलदीप चौधरी

अखबार और ट्वीटर अकाउंट पर की गई शिकायत से मालूम हुआ है कि महमूदपुर में अपंजीकृत पैथोलॉजी लैब संचालित है। जिनका रजिस्ट्रेशन कार्यालय में नहीं है। जल्द ही कार्यवाही टीम भेजकर कराईं जायेगी। आरके डायग्नोस्टिक सेंटर फिलहाल सील कर दिया गया है इसका पंजीयन कार्यालय में नहीं था।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog