यूपी में दिल दहला देने वाली वारदात, दोस्ती के नाम पर विकास ने की हत्या - Sarkar Ki Kahani
//

यूपी में दिल दहला देने वाली वारदात, दोस्ती के नाम पर विकास ने की हत्या

21 mins read

डीसीपी राजेश कुमार सिंह का बयान: हत्या मामले में तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी

कानपुर में मेले में झूला लगाने वाले युवक की हत्या के मामले में बिठूर पुलिस ने तीसरे आरोपी विकास कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार देर रात पुलिस उसे शहर लेकर आई और पूछताछ करने के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया था। डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह के मुताबिक बदायूं के ककराला गोविंदपुर स्थित धोबी मोहल्ला निवासी विकास कुमार को गुरुवार रात बिठूर थाना पुलिस की टीम ने बदायूं से पकड़ा। देर रात उसे बिठूर थाने लाकर पूछताछ की गई।

एक ही कमरे में रहते थे दोनों
विकास ने बताया कि वर्ष 2019-20 में वह और उन्नाव के बांगरमऊ के भगवंपुर गोटेपाली निवासी रेहान उर्फ तालिब दिल्ली में ऑटो चलाते थे। दोनों एक ही कमरे में रहते थे। उसकी और रेहान की गहरी दोस्ती हो गई थी। दोनों का एक-दूसरे के घर भी आना जाना था।

बोला- रास्ते से हटाना पड़ेगा
बीते दिनों रेहान ने बिठूर के धुव्रनगर निवासी शबाना से अपनी प्रेम कहानी बताई। कहा कि प्रेमिका का पति आबिद अली उसके प्रेम में रोड़ा बन रहा है। उसे रास्ते से हटाना पड़ेगा। पूछताछ में विकास ने कहा कि बात दोस्त और दोस्ती की आई, तो वह शबाना के पति का कत्ल करने के लिए राजी हो गया था।

गला दबाकर कर दी थी हत्या
वह रेहान के साथ 17 जनवरी को साजिश के तहत कानपुर आया और घंटाघर स्थित एक होटल में रुका था। 18 जनवरी की रात शबाना के घर गया। वहां सोते समय आबिद की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह बदायूं भाग गया था। डीसीपी के मुताबिक हत्यारोपी विकास को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।

ये था पूरा मामला
बिठूर के ध्रुवनगर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी। उसने हत्या को ओवरडोज से मौत साबित करने के लिए पति की पैंट की जेब में आठ शक्तिवर्धक दवाओं के रैपर रख दिए थे, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई। मृतक के साले ने बहन और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या और साजिश रचने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पेंट की जेब से दवा की गोली के रैपर मिले थे
औरैया के दिबियापुर निवासी आदिब (44) पिछले 20 साल से बिठूर के ध्रुवनगर में मकान बनवाकर पत्नी शबाना और बेटे के साथ रहते थे। वह मेलों में झूला लगाने का काम करते थे। शनिवार को उनकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। जांच के दौरान पुलिस को आदिब की पेंट की जेब से शक्तिवर्धक दवा की गोली के खाली रैपर मिले थे।

Trending Video

साले की तहरीर पर पत्नी और उसके प्रेमी  के खिलाफ रिपोर्ट
मृतक की पत्नी ने ओवरडोज से पति की मौत होने की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर आदिब की हत्या की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने मृतक के साले सलीम की तहरीर पर पत्नी शबाना और उसके प्रेमी रेहान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। बुधवार देर रात शबाना को गिरफ्तार कर लिया था।

वारदात की रात भी घर में मौजूद था प्रेमी
सलीम ने बताया कि बहनोई की आकस्मिक मौत की वह वजह तलाश रहे थे। इस बीच उसे बहन के प्रेमी रेहान के बारे में जानकारी मिली, जो अक्सर उसके घर पर आता रहता था। बहनोई जब इसका विरोध करते थे तो दोनों में कहासुनी होती थी। वारदात की रात भी रेहान बहनोई के घर पहुंचा था, जहां कहासुनी के बाद बहन ने रेहान संग मिलकर आबिद की गला दबाकर हत्या कर दी।

पति की हत्या के बाद भाई को दी सूचना
सलीम ने बताया कि बहनोई की मौत के बाद शबाना ने उन्हें कॉल कर शक्तिवर्धक गोली की ओवरडोज लेने से मौत की सूचना दी थी। जब वह बहनोई के घर पहुंचे, तो आबिद के गले में चोट के निशान देखकर शक हुआ। उसने बहन से पूछा, तो वह इधर-उधर की बात करने लगी।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog