//

मुरादाबाद में नकली शराब का काला कारोबार, 11 आरोपियों पर कसा कानून का शिकंजा

13 mins read

सरगना मुनाजिर उर्फ साहिल समेत गिरोह के 8 आरोपी जेल में, 3 की तलाश जारी

Moradabad News : नकली शराब बनाने वाले गिरोह के सरगना समेत 11 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह गिरोह नकली शराब बनाकर सरकारी दुकानों के सेल्समैन के जरिये बिक्री करता था। आठ आरोपी पहले से ही जेल में बंद हैं। तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मझोला थाने में थाना प्रभारी मोहित चौधरी की ओर से गैंगस्टर एक्ट में 11 लोगों पर केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह का सरगना संभल जनपद के नखासा थाना क्षेत्र के सिंहपुरसानी निवासी मुनाजिर उर्फ साहिल है।

इसके अलावा बिजनौर जनपद के स्योहारा क्षेत्र के ख्वाजा अहमदपुर जलाल निवासी संजय कुमार, बिजनौर के नूरपुर के रामनगर निवासी परवेंद्र, नागफनी के डिप्टीगंज निवासी तरुण सैनी, भगतपुर के निवाड़खास निवासी राम सिंह, परपत सिंह, गलशहीद के असालतपुरा निवासी फैजुर्रहमान उर्फ फैजान, मझोला के पीर का बाजार निवासी मोहम्मद जावेद, बिलारी के बकैनिया चांदपुर निवासी मोहित सक्सेना, कटघर थाना क्षेत्र के बरवलान निवासी आदित्य, होली का मैदान निवासी रविंद्र वर्मा गिरोह में शामिल हैं। पुलिस टीम ने सात अप्रैल 2024 की रात मझोला थाना क्षेत्र के खुशहालपुर में छापा मारकर नकली शराब बनाने की फैक्टरी पकड़ी थी। यहां से नकली शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए थे। इसके अलावा ब्रांडेड शराब की बोतलें, फर्जी बार कोड समेत अन्य सामान बरामद हुआ था।

मौके से आरोपी भी पकड़े गए थे। इन्होंने पूछताछ में कबूला था कि वह नकली शराब तैयार करने के बाद सेल्समैनों के जरिये शराब की सरकारी दुकानों से बिक्री कराते थे। मझोला थाने की पुलिस ने डीएम से अनुमति मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है। एसपी सिटी ने बताया कि राम सिंह, आदित्य व रविंद्र जमानत पर बाहर हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शराब पीने से पांच लोगों की मौत के मामले में किसी पर नहीं हुई कार्रवाई

मझोला में 17 सितंबर 2024 को शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। पांचों ने आदर्श कॉलोनी से कच्ची शराब खरीदकर पी थी। इसके बाद चंद्रपाल सैनी, विक्की महेश, सुंदरलाल सैनी और संदीप उर्फ दीपू की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद बहुत हल्ला मचा था। पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की थी लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog