/

पुलिस को मिली बड़ी सफलता: होटल में पांच हत्याएं करने वाला बदर गिरफ्तार

5 mins read

25,000 के इनामी बदर को पुलिस ने पकड़ा, बेटे अरशद ने पहले ही किया था सरेंडर

Lucknow News : चारबाग के होटल में बेटे के साथ मिलकर पत्नी व चार बेटियों की हत्या करने के आरोपी बदर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगरा का रहने वाला बदर घटना के बाद से फरार चल रहा था।  बदर पर पुलिस ने 25,000 का इनाम घोषित कर रखा था। मालूम हो कि चारबाग के पास होटल शरणजीत में बदर ने बेटे अरशद के साथ पांच हत्याएं कर दी थीं। उसके बाद अरशद ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था लेकिन बदर फरार हो गया था। 

ये है मामला
आगरा निवासी अरशद ने पिता बदर के साथ मिलकर मां अस्मा (49), बहनें अल्शिया (19), रहमीन (18), अक्सा (16) और आलिया (9 ) की चारबाग के होटल में हत्या कर दी थी। आरोपी 30 दिसंबर को लखनऊ आए थे। दो दिन के लिए होटल का कमरा बुक कराया था। 31 दिसंबर की रात में दोनों ने सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया था। अरशद ने इस दौरान वीडियो भी बनाया था। वारदात के बाद अरशद ने सरेंडर कर दिया था, जबकि बदर भाग निकला था। नाका थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog