सीबीएसई परीक्षा के लिए छात्रों की तैयारियां: 28 जनवरी को केंद्रों की सूची जारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची 28 जनवरी को जारी होगी। केंद्रों की सूची जारी न होने पर लंबे समय से परीक्षार्थी व्याकुल थे।

अलीगढ़ जिले में सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं, जो 18 मार्च तक चलेगी। इस बार 10वीं में आठ हजार से ज्यादा और 12वीं में छह हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वर्ष 2022-23 में 19 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं में 7961 और 12वीं में 6536 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।

वर्ष 2022-23 में 19 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं में 8568 और 12वीं में 6356 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। सीबीएसई की सिटी को-आर्डिनेटर आरती झा ने बताया कि 27 जनवरी देर शाम परीक्षा केंद्रों की सूची बोर्ड से आ चुकी है। 28 जनवरी को सूची जारी की जाएगी।