विशाल मेगा मार्ट के बाहर कारोबारी के बेटे का अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
Moradabad News : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कांठ रोड पर विशाल मेगा मार्ट के बाहर से सोमवार दोपहर ढाई बजे कारोबारी के चार साल के बेटे को कार सवार अगवा कर ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पता चला कि अगवा करने वालों में कारोबारी की पत्नी और उसका प्रेमी भी शामिल है। कारोबारी ने केस दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है। पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी है। सिविल लाइंस के हरथला के एक मोहल्ले में रहने वाले कपड़ा कारोबारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे वह अपने चार साल के बेटे को साथ लेकर विशाल मेगा मार्ट में खरीदारी करने आए थे।

वह खरीदारी करने के बाद बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान एक कार आकर रुकी। जिसमें नागफनी क्षेत्र में रहने वाला युवक अपने कई साथियों के साथ आया और उसकी बेटे को अगवा कर ले गया। दिनदहाड़े बच्चे के अपहरण की घटना से हड़कंप मच गया। सिविल लाइंस थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और पीड़ित पिता से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच में पता चला कि बच्चे को अगवा करने में उसकी मां भी शामिल थी। इसके बाद पुलिस ने कारोबारी से जानकारी की तो पता चला कि दो साल पहले कारोबारी की पत्नी उसे छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। तब से उसी के साथ रह रही है।

इसके बाद पुलिस ने प्रेमी के घर दबिश दी लेकिन महिला, उसका प्रेमी और बच्चा नहीं मिला। पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी है। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। अब तक जांच में पता चला कि बच्चे को उसकी मां ले गई है। फुटेज में उसका प्रेमी और अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं।