/

मुरादाबाद में दर्दनाक हादसा, घर के बाहर खेल रही बच्ची की नाले में डूबकर मौत

12 mins read

बागियावाला में हादसा, खेलते समय नाले में गिरी बच्ची, रोते-बिलखते परिजन

भोजपुर के मोहल्ला बागियावाला में मंगलवार की दोपहर घर के बाहर खेल रही दो साल की बच्ची की कच्चे नाले में भरे गंदे पानी में डूब कर मौत हो गई। इससे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद से नगर पंचायत चेयरमैन का कहना है कि जल्द ही मोहल्ले में जल निकासी की व्यवस्था के लिए पक्के नाले का निर्माण कराया जाएगा। नगर के मोहल्ला बगियावाला निवासी मोहम्मद आरिफ के घर के सामने एक कच्चा नाला है। जिसमें मोहल्ले में रहने वाले लोगों के घरों से निकलने वाला पानी इकट्ठा होता है। मोहल्ले वालों ने बताया कि करीब एक दशक से जल निकास की यह समस्या बनी हुई है, लेकिन नगर पंचायत के अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया।

इसके कारण कच्चे नाले में गंदा पानी एकत्र होता रहता है। मोहम्मद आरिफ मंगलवार को मजदूरी करने गया था। उसकी पत्नी घर पर थी। उसकी दो साल की बेटी अनबिया बेबी दोपहर घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान पैर फिसलने से वह कच्चे नाले में भरे पानी में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घर के बाहर परिजनों के देखने पर जब वह दिखाई नहीं दी तो उसकी तलाश शुरू की। कई घंटे बाद मोहल्लेवासियों को नाले में बच्ची का पैर दिखाई दिया। परिजनों ने बच्ची को नाले से निकाला तो वह मृत अवस्था में थी। बच्ची की नाले में डूबने से मौत की खबर थोड़ी ही देर में पूरे मोहल्ले में फैल गई, जिससे मोहम्मद आरिफ के घर लोगों की भीड़ लग गई।

मोहम्मद आरिफ ने बताया कि अनबिया उसकी बड़ी बेटी थी। दूसरी बेटी उसकी छह माह की है। देर शाम गमगीन माहौल में बच्ची को दफना दिया गया। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि करीब एक दशक से जल निकास की यह समस्या बनी हुई है, जिसके समाधान को लेकर नगर पंचायत उदासीन बना हुई है।

चार करोड़ से बनेगी जल निकास व्यवस्था

नगर पंचायत चेयरमैन फरखंदा जबी ने बताया कि मोहल्ले में जल निकास की समस्या करीब दस साल पुरानी है। इस संबंध में पक्का नाला बनाकर जल निकास की समस्या का समाधान कराया जाएगा। इसके लिए छह माह पहले करीब चार करोड़ रुपये की लागत से नाला निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, लेकिन अभी शासन से धनराशि प्राप्त नहीं हुई है। शासन से धनराशि मिलते ही जल निकास की समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog