//

कार टकराने से बढ़ा विवाद, शिक्षिका ने डॉक्टर पर अभद्रता का लगाया आरोप!

16 mins read

IMA का बड़ा कदम, शुक्रवार शाम से बेमियादी हड़ताल का ऐलान

आगरा के कारगिल तिराहा (सिकंदरा) पर बृहस्पतिवार सुबह चिकित्सक और शिक्षिका की कारों में टक्कर लगने के बाद हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। चिकित्सक ने सिकंदरा पुलिस पर अभद्रता और हवालात में बंद करने का आरोप लगाया। उधर, शिक्षिका ने भी तहरीर दी है। पूरे प्रकरण में आईएमए ने थाना पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शुक्रवार शाम से बेमियादी हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के सदस्य डॉ. अविनाश सिंह ने बताया कि वह बृहस्पतिवार सुबह घर से अस्पताल जा रहे थे। कारगिल तिराहे पर एक कार से टक्कर हो गई। कार चालक गालीगलौज करने लगा। कार में महिला सवार थीं। वह वीडियो बना रहीं थीं। मेरी कार का पीछा भी किया।

सिकंदरा चौराहा पर पुलिस ने कार रोककर मुझे थप्पड़ मारा और हवालात में अपराधियों की तरह बंद कर दिया। पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं थी। महिला एक निरीक्षक की पत्नी हैं। वहीं शास्त्रीपुरम से चालक सोहनलाल शिक्षिका को कार से लेकर जा रहे थे। शिक्षिका का आरोप है कि तिराहे पर जाम लगा था। उनकी कार भी फंसी थी, तभी एक कार आई। उन्होंने उनकी कार में टक्कर मार दी। इस पर चालक ने कार चला रहे व्यक्ति को रुकने के लिए कहा। मगर, वो अभद्रता और गालीगलाैज करने लगे। इस पर वह भी कार से उतरीं। मगर, उनसे भी गलत बोल दिया। बाद में कार लेकर आगे चले गए। सिकंदरा तिराहे पर भी दूसरे वाहन से टक्कर लगी। इस पर पुलिस ने पकड़ लिया। थाने पर ले आए। थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला शिक्षिका और चिकित्सक ने थाना में तहरीर दी है। दोनों ने अभद्रता और गालीगालाैज के आरोप लगाए हैं। इस पर जांच कराई जा रही है। तिराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकलवाए जा रहे हैं। इसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग
तोता के ताल स्थित भवन पर आईएमए की आपातकाल जनरल बॉडी की बैठक हुई। इसमें चिकित्सक से अभद्रता और हवालात में बंद करने पर चिकित्सकों ने आक्रोश जताया। थाना सिकंदरा के समस्त पुलिसकर्मियों को निलंबन की मांग की। शुक्रवार की शाम चार बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया। इमरजेंसी सेवाएं भी बंद रहेंगी। आईएमए अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित ने कहा कि आईएएम के सदस्य डॉ. अविनाश सिंह की कार किसी अन्य कार से टकराने के बाद पुलिस ने उन्हें हवालात में बंद कर दिया। चिकित्सक थाने पहुंचे, लेकिन काफी देर तक सुनवाई नहीं हुई। 

निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. पंकज नगायच ने कहा कि पुलिस आयुक्त को जानकारी दी है। सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा ने बताया कि चिकित्सा मंत्री को मेल के जरिये जानकारी दी है, मुख्यमंत्री से भी मिलने का समय मांगा है। बैठक में डॉ. एसके कालरा, डॉ. ओपी यादव, डॉ. मुकेश गोयल, डॉ. अनंग उपाध्याय, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. अर्चना अग्रवाल, डॉ. संगीता चतुर्वेदी, डॉ. योगेश सिंघल, डॉ. श्रेयांस चाहर, डॉ. गौरव खंडेलवाल, डॉ. गौरव गंगवार, डॉ. करन रावत, डॉ. प्रेमाशीष मजूमदार मौजूद रहे।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog