/

मुरादाबाद में कोहरे की वजह से हुआ दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली ने छात्राओं की एक्टिवा को कुचला

12 mins read

अनामिका की मौत, काजल गंभीर रूप से घायल, ट्यूशन जाते वक्त घना कोहरा बना हादसे का कारण

बिलारी थाना क्षेत्र के सतारन गांव से खंडुआ गांव में ट्यूशन पढ़ने जा रही दो बहनों की एक्टिवा घने कोहरे के कारण आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में छोटी बहन अनामिका (15) की मौके पर ही मौत जबकि बड़ी बहन काजल (17) गंभीर रूप से घायल हो गई। सतारन गांव निवासी महेंद्र सिंह की बेटियां काजल और अनामिका संजय देवी इंटर कॉलेज, नगलिया शाहपुर में हाईस्कूल की छात्राएं थीं। दोनों बहनें कॉलेज शिक्षक विपिन कुमार के घर खंडुआ गांव में ट्यूशन पढ़ने जा रही थीं। जब उनकी एक्टिवा बिलारी-जरगांव रोड पर खंडुआ मोड़ के पास पहुंची, तभी आगे चल रहे ईंटों से लदी ट्रॉली के ट्रैक्टर चालक ने किसी वजह से अचानक ब्रेक लगा दिया। कोहरे की वजह से आगे का दृश्य स्पष्ट न होने के कारण एक्टिवा ट्रॉली में पीछे से जा घुसी।

इससे दोनों बहनें सड़क पर गिर गईं और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बहनें हेलमेट नहीं पहने हुए थीं, जिससे चोट अधिक गंभीर हो गई। दुर्घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों छात्राओं को तत्काल सीएचसी बिलारी ले जाया गया। 

जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने अनामिका को मृत घोषित कर दिया, जबकि काजल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। अस्पताल प्रशासन ने अनामिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और काजल का इलाज जारी है। अनामिका की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचते ही फूट-फूटकर रोने लगे। पिता महेंद्र सिंह का कहना है कि दोनों बेटियां पढ़ाई में होशियार थीं और आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रही थीं।

थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog