/

UP Board परीक्षा: ड्यूटी से बचना हुआ कठिन, अवकाश के लिए जरूरी होगा स्वास्थ्य प्रमाणपत्र

7 mins read

24 फरवरी से शुरू होंगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं, जिले में 97 परीक्षा केंद्र निर्धारित

यूपी बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी से बचने के नाम पर अवकाश लेने वाले शिक्षकों के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने तैयारी कर ली है। परीक्षा में चिकित्सकीय अवकाश लेने के लिए शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को सीएमओ के स्वास्थ्य प्रमाणपत्र पर ही अवकाश मिलेगा। बिना इस प्रमाणपत्र के चिकित्सकीय अवकाश नहीं मिलेगा।

24 फरवरी से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होंगी। इस वर्ष परीक्षा के लिए जिले में 97 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा में करीब 45 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। परीक्षा के लिए ड्यूटी लगाने की भी तैयारी शुरू हो गई है।

परीक्षा में करीब 3000 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। काफी शिक्षक बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी से बचने के लिए बीमारी का हवाला देकर प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर अवकाश ले लेते हैं। इससे परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। डीआईओएस संतप्रकाश ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में सिर्फ उन्हीं शिक्षकों व प्रधानाचार्यों को चिकित्सकीय अवकाश दिया जाएगा जो सीएमओ का स्वास्थ्य प्रामणपत्र प्रस्तुत करेंगे।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog