बिजली विभाग की बड़ी गड़बड़ी, 1 किलोवाट के कनेक्शन पर करोड़ों का बिल जारी - Sarkar Ki Kahani
/

बिजली विभाग की बड़ी गड़बड़ी, 1 किलोवाट के कनेक्शन पर करोड़ों का बिल जारी

4 mins read

बस्ती में उपभोक्ता को 7.32 करोड़ का बिजली बिल, गड़बड़ी से मचा हड़कंप

Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश के बस्ती के हर्रैया उपकेंद्र से जुड़े केशवपुर फीडर के रमया गांव के एक उपभोक्ता का 07.32 करोड़ रुपये बिजली का बिल आया। एक किलोवाट के कनेक्शन के मीटर से रीडर ने बिल निकालकर उपभोक्ता मोलहू को थमाया तो उसके होश उड़ गए। बाद में पता चला कि चूक की वजह से ऐसा हो गया था। 

इस संबंध में विद्युत वितरण खंड हर्रैया के अधिशासी अभियंता अजय मौर्या ने बताया कि सिस्टम की गड़बड़ी के चलते बिल जारी हो गया था। मंगलवार को संशोधित करा दिया है। हर्रैया एसडीओ ने घरेलू उपभोक्ता का मूल बिल 27274 रुपये करके जमा करने के प्रेरित किया है। हर्रैया एसडीओ अजय प्रताप यादव ने बताया कि उपभोक्ता मोलहू का सात करोड़ 32 लाख बिल सिस्टम की गड़बड़ी से जारी हो गया था, लेकिन बिल को सही कर मूल बिल 27274 रुपये कर दिया गया है।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog