लोहे की रॉड से बेटी का सिर कुचलकर मारा, फिर खुद खा लिया जहर
संभल के ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव अशरफपुर में मंगलवार को ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां एक पिता ने प्रेम-प्रसंग के चलते अपनी बेटी की लोहे की रॉड से सिर कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ रेफर किया गया है।

मृतका की मां के मुताबिक, बेटी ने पिछले वर्ष इंटर की परीक्षा पास की थी। वह गांव के ही जीतू पुत्र मुकेश से प्रेम करती थी। कई बार परिजनों ने उसे प्रेमी से फोन पर बात करते हुए देखा और उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। मंगलवार दोपहर बेटी घर के आंगन में चारपाई पर लेटी हुई फोन पर प्रेमी से बात कर रही थी। इसी दौरान उसके पिता ने उसे देख लिया। गुस्से में आग-बबूला होकर पास में रखी लोहे की रॉड से बेटी के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर मां छत से नीचे आई तो बेटी को खून से लथपथ हालत में चारपाई पर पड़ा पाया।

इसके बाद आरोपी पिता ने कानूनी कार्रवाई के डर से घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी असमोली ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल संभल और फिर मेरठ रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचन्द्र और क्षेत्राधिकारी असमोली कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी सबूत जुटाए। मृतका का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मृतका छह भाई-बहनों में पांचवें नंबर की थी। इस दौरान मृतका की मां पुलिस अधिकारियों से अपने पति को बचाने की गुहार लगाती रही। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।