अमरोहा में लापता किसान की हत्या, भतीजे की निशानदेही पर बरामद हुआ कंकाल
बीस माह से लापता किसान का कंकाल गड्ढे से बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक किसान के भतीजे ने जमीन के लालच में हत्या कर शव को गड्ढे में दबाया था। भतीजे की निशान देही पर ही कंकाल बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह मामला सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव देहरा मिलक का है।

गांव निवासी 50 वर्षीय किसान छोटे सैनी पुत्र बिहारी बीस माह पहले अचानक लापता हो गए थे। 17 जून 2023 को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। तभी से पुलिस और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। तीन दिन पूर्व पुलिस को लापता छोटे सैनी के भतीजे पर शक हुआ तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस का कहना है कि सर्वेश ने पूछताछ में जमीन के लालच में चाचा की हत्या कर शव को गांव के निकट तालाब के पास गड्ढे में दबाने की बात की। बुधवार दोपहर को पुलिस ने सर्वेश की निशानदेही पर तालाब से गड्ढा खोदकर कंकाल बरामद किया। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है भतीजे ने ही चाचा की हत्या कर शव गड्ढे में दबाया था। उसकी निशानदेही पर कंकाल को बरामद कर लिया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।