यात्रियों की भीड़ के बीच कुली ने बरसाई गोलियां, दो भाइयों को मारी गोली
बरेली के सेटेलाइट बस स्टैंड पर मंगलवार शाम लगेज ठेकेदार की हत्या से सनसनी फैल गई। यात्रियों की भीड़ के बीच एक कुली ने अपने काउंटर में मौजूद लगेज ठेकेदार दो भाइयों को गोली मार दी। गोली एक भाई के सीने में तो दूसरे भाई के कमर के नीचे लगी। इनमें से बड़े भाई अनुज पांडेय को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अतुल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बस अड्डे पर सरेआम हुई वारदात के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। चौकी के सामने हुई घटना के बाद पुलिस ने आरोपी कुली नौबत यादव को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी मिलते ही फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी अनुराग आर्य ने घटनास्थल पर निरीक्षण किया। दोनों ठेकेदार भाई प्रतापगढ़ जिले के थाना अंतू क्षेत्र के गांव किशुनगंज के निवासी हैं। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पांच दिन पहले की थी मारपीट, पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया
घायल अतुल पांडेय ने बताया कि आरोपी कुली लगातार उनको परेशान कर रहा था। पांच दिन पहले कुली ने उनके साथ मारपीट की थी, जिससे उनके सिर में चोट आई थी। तब पुलिस को तहरीर भी दी थी, लेकिन पुलिस ने 151 में चालान कर छोड़ दिया था। इससे आरोपी का हौसला बढ़ गया। मंगलवार शाम को उसे यह वारदात कर दी।