//

मुरादाबाद में दर्दनाक घटना, पति के खिलाफ कार्रवाई न होने पर महिला ने दी जान

16 mins read

मायके पक्ष का आरोप – अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती, तो बच सकती थी जान

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के नवाबपुरा गांव में शिकायत मिलने के बाद भी पुलिस ने पति के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मायके वालों का आरोप है कि पति-पत्नी के बीच कई दिन से विवाद चल रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और दोनों पक्षों में समझौता कराने के बाद वापस चली गई।

आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद आरोपी पति ने फिर से महिला को पीटा था। इस मामले में पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कटघर थाना क्षेत्र जैतिया सादुल्लापुर निवासी गीता (24) की शादी दो साल पहले मूंढापांडे थाना क्षेत्र के नवाबपुरा निवासी सत्यपाल के साथ हुई थी। गीता की दो बेटियां अनुष्का और नंदिनी हैं। गीता के भाई विक्की ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दहेज के लिए सत्यपाल और उसके परिजन गीता को प्रताड़ित कर रहे थे। उसके साथ आए दिन पति मारपीट करता था। छोटी बहन ज्योति बीमार थी। उसे देखने के लिए पति से कहा था, लेकिन सत्यपाल मना करने लगा। इसके बाद वह वह अकेली देखने चली गई।

सोमवार शाम फिर से घर लौटी तो पति ने उसके साथ मारपीट करता रहा। इसकी सूचना मिलने पर यूपी 112 की पुलिस गांव पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर शांत करा दिया था और पति पर कोई कार्रवाई नहीं थी। भाई का आरोप है कि इसके बाद पति ने फिर से उसके साथ मारपीट की। मंगलवार सुबह करीब सात बजे फिर से पति ने मारपीट कर दी, जिससे नाराज होकर गीता मूंढापांडे स्थित रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई और ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। एसएचओ आरपी शर्मा फोर्स के मौके पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम भी बुला ली। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति और ससुराल वालों पर केस दर्ज कर लिया गया है।

ट्रैक्टर-ट्राॅली से कुचलकर भट्ठा मजदूर की माैत

छजलैट थाना क्षेत्र के कोकरपुर में सोमवार को ट्रैक्टर-ट्राॅली से कुचलकर महलकपुर निवासी दीप (28) की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब मजदूर ईंट उतारकर भट्ठे पर वापस लौट रहा था। परिजनों ने हंगामा करते हुए भट्ठा मालिक से मुआवजे की मांग की। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव महलकपुर निजामपुर निवासी दीपू गांव के नजदीक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। परिवार में पत्नी कुसुम और दो बेटियां हैं। दीपू के भाई दिनेश कुमार ने बताया कि दीपू अन्य मजदूरों के साथ शेरुवा धर्मपुर में ट्रैक्टर-ट्राॅली से ईंट उतारने गया था। वापस लौटते समय छजलैट के कोकरपुर में चालक दीपचंद ने ब्रेक लगाए तो पास में ही ट्रैक्टर पर बैठा दीपू नीचे आ गिरा। पहले ट्रैक्टर और फिर ट्राॅली का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। साथी मजदूर घायल दीपू को अस्पताल ले गए, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। साथी शव लेकर गांव पहुंचे तो हंगामा हो गया। सूचना पर अगवानपुर चाैकी और छजलैट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चार भाइयों में दीपू सबसे छोटा था।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

बिजनौर में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान जाने पर भी खुले रहते हैं झोलाछापों के दरवाजें

स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर लगता है प्रश्न चिन्ह मुस्तकीम राजपूत (संवाददाता) बिजनौर में इन दिनों