//

बरेली में दो भाइयों पर हमला, भीड़ ने घेरा, पथराव और मारपीट का वीडियो वीडियो वायरल

11 mins read

पुरानी रंजिश में हमला, छह आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के संजयनगर में बाइक सवार चचेरे भाइयों को घेरकर आरोपियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इससे एक भाई का कान कट गया। घटना के बाद पथराव और हंगामे का वीडियो भी वायरल हुआ है। शिकायत पर बारादरी पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संजयनगर निवासी सन्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मोहल्ले का गपुआ, अमित राठौर, दीपक राठौर, ओपी और शंकर उससे रंजिश मानते हैं। बृहस्पतिवार को वह अपने चचेरे भाई रंजीत के साथ बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में ये सभी लोग व एक अन्य व्यक्ति ने उनकी बाइक रोक ली और गाली-गलौज करने लगे। रंजीत ने विरोध किया तो गपुआ ने चाकू से हमला कर दिया।हमले में रंजीत का कान कट गया। सूचना पर उनका भाई कपिल वहां पहुंच गया। आरोपियों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। दोनों जान बचाकर भागे तो आरोपियों ने उन पर पथराव कर दिया। इससे मोहल्ले में दहशत फैल गई। पथराव की घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई है।

फायरिंग की फर्जी सूचना दी तो दौड़ी पुलिस, दो गिरफ्तार
इज्जतनगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद एक पक्ष ने डायल-112 पर फायरिंग की सूचना दे दी। पुलिस पहुंची तो मामला मारपीट का निकला। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात आठ बजे डायल-112 को सूचना मिली कि फरीदापुर के मोहल्ला दामादपुरा में गोली चल गई है। दरोगा सतीश कुमार ने जांच की तो पता चला कि तसलीम ने दस दिन पहले मोहल्ले के राशिद से आठ हजार रुपये में पुराना मोबाइल फोन खरीदा था। उसके खराब होने पर वह शुक्रवार दोपहर वापस करने गया तो दोनों में विवाद हो गया। उस वक्त कुछ लोगों ने मामला सुलझा दिया। रात में दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस को फायरिंग की सूचना दी गई तो पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने भी बताया कि मामला मारपीट का ही है। 

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog