//

बरेली: पुल पर मिला इलेक्ट्रीशियन का शव, परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

9 mins read

परिजनों ने मौत को बताया हत्या, न्याय की मांग पर अड़े

बरेली के किला थाना क्षेत्र के गढ़ी निवासी इलेक्ट्रीशियन सचिन की मौत को हत्या बताकर परिजनों ने शनिवार शाम गढ़ी चौकी के पास नैनीताल रोड पर जाम लगा दिया। जमकर हंगामा किया। करीब दो घंटे तक आवागमन बंद रहा। सीओ प्रथम ने किसी तरह परिवार को समझाया। तहरीर के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया गया। तब जाकर परिजनों ने जाम खोला।

गढ़ी चौकी निवासी रमेश ठेला लगाकर परिवार पालते हैं। रमेश का बेटा सचिन (21) इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। शुक्रवार रात वह दोस्तों के साथ कहीं पार्टी में गया था। रात डेढ़ बजे हार्टमैन पुल पर उसका रक्तरंजित शव पड़ा मिला था। बाइक भी पास में पड़ी थी। पुलिस ने शव की पहचान के बाद उसके परिजनों को सूचना दी। फिर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मानकर चल रही थी कि कोई वाहन सचिन की बाइक को टक्कर मारकर चला गया है।

परिजनों का आरोप- सिर पर रॉड मारकर की गई हत्या  
शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम के दौरान ही सचिन के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया। शाम साढ़े पांच बजे उन्होंने गढ़ी चौकी के पास सड़क पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। परिवार के लोगों का कहना है कि सचिन के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया है। इसी वजह से सचिन की मौत हुई है। इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने उन्हें समझाने की कोशिश की, पर वह नहीं माने। हत्यारे की पहचान करने की बात कहकर नारेबाजी करने लगे। सीओ प्रथम के साथ आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। दो घंटे बाद करीब साढ़े सात बजे जाम खुलवा दिया गया। परिजन शव साथ ले गए। सीओ ने उन्हें भरोसा दिया कि उनकी तहरीर के मुताबिक रिपोर्ट लिखकर जांच कर ली जाएगी। जो भी स्थिति होगी, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog