मुरादाबाद के तीन बीएससी छात्रों की सड़क हादसे में मौत, परीक्षा देकर लौट रहे थे घर
पाकबड़ा थाना क्षेत्र के लोदीपुर राजपूत स्थित सीएनजी पंप के पास बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, तीनों छात्र बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रहे थे। तभी उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में जा घुसी।

तीनों छात्र एक-दूसरे के अच्छे दोस्त थे। छात्रों की पहचान शिवा, अमित और शोभित निवासी हसनपुर कलां थाना डिडौली जिला अमरोहा के ताैर पर हुई है। वह बीएससी बायोटेक्नोलॉजी के प्रथम वर्ष के छात्र थे। सभी परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। घटना के बाद से ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे में और किसी वाहन के शामिल होने की भी आशंका है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि सही कारणों का पता चल सके।