विरोध करने पर कमरों में किया जाता था बंद, संचालक और महिला पर गंभीर आरोप
बरेली के प्रेमनगर में अवैध रूप से संचालित हो रहे बुद्धा स्पा सेंटर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यहां युवतियों को नौकरी के नाम पर देह व्यापार के लिए मजबूर किए जाने का मामला सामने आया है। विरोध करने वाली महिलाओं को संचालक एक अन्य महिला के साथ कमरे में बंद करा देता था। सोमवार रात पुलिस ने सेंटर पर छापा मारकर चार युवकों और दो युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था। एक पीड़िता की तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस ने संचालक, महिला व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एक युवती को नौकरी का झांसा देकर संचालक मोनू चौधरी ने स्पा सेंटर में बुलाया था। यहां पहुंचने पर संचालक ने एक अन्य महिला के साथ मिलकर युवती को कमरे में बंद कर दिया। युवती पर देह व्यापार का दबाव बनाया।

युवती मौका पाकर मदद के लिए चिल्लाने लगी। शोर सुनकर सोमवार शाम स्थानीय लोगों ने 112 पर कॉल करके पुलिस को स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों के संचालन की सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस ने वहां छापा मारा। पुलिस की पूछताछ में एक युवती ने बताया कि उसे नौकरी का झांसा देकर 15 फरवरी को सुबह स्पा सेंटर में लाया गया था। स्पा सेंटर का मुख्य संचालक मोनू चौधरी है, जो भोली-भाली युवतियों को नौकरी का लालच देकर फंसाता है, फिर उन्हें जबरन देह व्यापार में धकेल देता है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मोनू चौधरी, रेखा समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि जांच की जा रही है। कुछ और नाम सामने आ सकते हैं।