आयकर छापे के दौरान फैक्टरी संचालक, मैनेजर और कर्मचारियों के फोन बंद
बरेली के फरीदपुर के अंधरपुरा स्थित प्रयाग मिल्क फैक्टरी पर आयकर छापा बुधवार को भी जारी रहा। दो दिन से फैक्टरी संचालक, मैनेजर और कर्मचारियों के फोन बंद हैं। देर शाम तक टीम फैक्टरी में दस्तावेज खंगालती रही। संदिग्ध अभिलेख और पेन ड्राइव जब्त किए जाने की सूचना है। फरीदपुर औद्योगिक क्षेत्र के पास स्थित प्रयाग मिल्क फैक्टरी में आयकर टीम मंगलवार से ही डेरा डाले हुए है। इस कार्रवाई से उद्यमियों में खलबली मची रही। वे एक-दूसरे को कॉल करके जानकारी लेते रहे। छापे के दौरान फैक्टरी का गेट बंद रहा। सुरक्षा के लिए तैनात फरीदपुर थाने के पुलिसकर्मी वहां पहुंचने वालों को हटाते रहे।

बताते हैं कि टीम की ओर से दिशानिर्देश मिलने पर ही कुछेक लोगों को फैक्टरी परिसर में प्रवेश दिया गया। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से आई टीम का नेतृत्व आयकर अधिकारी दिनेश कुमार कर रहे हैं। फैक्टरी में दूध, दही, मट्ठा, घी, मिल्क शेक समेत अन्य दुग्ध उत्पाद बनाए जाते हैं। सूत्रों के अनुसार टीम ने फैक्टरी के अंदर मुख्य पदों पर तैनात लोगों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं। जांच जारी है। अब तक कई संदिग्ध दस्तावेज, पेन ड्राइव आदि मिली हैं।

दिल्ली के कारोबारी संचालित कर रहे फैक्टरी
उद्यमियों के मुताबिक प्रयाग मिल्क फैक्टरी की स्थापना 15 वर्ष पूर्व हुई थी। शुरुआत बरेली के ही एक कारोबारी ने की थी, पर बाद में दिल्ली के कारोबारी को फैक्टरी बेच दी। फैक्टरी की प्रदेश में अन्य शाखाएं हैं। वहां भी आयकर टीम के पहुंचने की बात कही जा रही है। जांच में अब तक क्या रहा? इस जानकारी से सभी ने इन्कार किया है। आयकर टीम द्वारा ही सूचना सार्वजनिक करने की उम्मीद जताई रही है।