/

बरेली जंक्शन पर सुरक्षा पर सवाल, ट्रेन से गिरकर यात्रियों के घायल होने की घटनाएं बढ़ीं

11 mins read

प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे युवक का कटा पैर, अस्पताल में भर्ती

बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर बृहस्पतिवार को फिर हादसा हो गया। सात घंटे की देरी से आई नौचंदी एक्सप्रेस में चढ़ने-उतरने की आपाधापी में प्लेटफॉर्म पर गिरकर तीन यात्री घायल हो गए। इसमें प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे एक यात्री का पैर कट गया। जीआरपी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। जंक्शन का प्लेटफॉर्म नंबर दो लो लेवल होने के कारण खतरनाक है। इस पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। इन दिनों प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ब्लॉक के कारण अप-डाउन की ज्यादातर ट्रेनों को प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ठहराव दिया जा रहा है। हालांकि, खतरे को देखते हुए यहां सुरक्षा प्रबंध भी किए गए हैं। इसके बाद भी बृहस्पतिवार सुबह हादसा हो गया।

ट्रेन रुकने से पहले ही यात्री चढ़ने और उतरने लगे थे 
दरअसल, 14241 नौचंदी एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को सात घंटे देरी से सुबह 8:21 बजे जंक्शन आई। ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ठहराव दिया गया। ट्रेन अभी पूरी तरह रुकी नहीं थी, कि चढ़ने-उतरने की आपाधापी के बीच तीन यात्री प्लेटफॉर्म पर गिर गए। इनमें प्रयागराज से लौट रहे बारादरी थाना क्षेत्र के संजयनगर तीन मूर्ति चौराहा निवासी पवन कुमार (18) ट्रेन के नीचे आ गए। हादसे में उनका एक पैर कट गया। जीआरपी ने उनको जिला अस्पताल भिजवाया। आंवला के भूड़ निवासी उमेश और भमोरा के राकेश कुमार को भी चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद इनको घर भेज दिया गया। इंस्पेक्टर जीआरपी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

प्रस्तावित है प्लेटफॉर्म का उच्चीकरण 
प्लेटफॉर्म नंबर दो का उच्चीकरण प्रस्तावित है। तकनीकी टीम कई बार निरीक्षण भी कर चुकी है, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो सका है। प्लेटफॉर्म पर गिरने के बाद सुरक्षाकर्मी कई यात्रियों की जान बचा चुके हैं। 11 दिसंबर को 14205 अयोध्या एक्सप्रेस से गिरे दो यात्रियों को ट्रेन के नीचे जाने से जीआरपी कांस्टेबल ने बचाया था। 

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog