//

अमरोहा में बड़ा हादसा टला, चलती कार में लगी आग, बारातियों ने कूदकर बचाई जान – वीडियो वायरल

8 mins read

कुछ ही देर में राख हुई कार, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

बरातियों से भरी कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। कार में सवार बरातियों ने किसी तरह कूद कर जान बचाई। मौके पर आई फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। बाद में कार सवार लोग दूसरी कार से वापस चले गए।

गजरौला क्षेत्र के गांव तिगरी धाम से बृहस्पतिवार की रात एक युवक चिंटू की बरात थाना धनौरा के गांव शेरपुर गई थी। वर पक्ष की ओर से गांव के करीब आठ लोग ईको गाड़ी में सवार होकर बरात में शामिल होने के लिए शेरपुर जा रहे थे। ईको कार हापुड़ निवासी दीपक कश्यप की थी। शादी समारोह में शामिल होने के बाद सभी बराती ईको गाड़ी में सवार होकर वापस जा रहे थे। उनकी कार थाना बछरायूं के गांव मौहम्मदपुर पट्टी के करीब पहुची। अचानक गाड़ी में आग लग गई। इसके बाद आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।

कार से आग की लपटें निकलने लगी। कार में सवार लोगों ने काफी मुश्किल से बाहर कूद कर अपनी जान बचाई। इस दौरान सूचना मिलने पर थाना बछरायूं पुलिस व गजरौला से फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुच गई। दमकलकर्मियों ने काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया। तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। कार सवार लोग बरात में आई दूसरी गाड़ियों से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। प्रभारी निरीक्षक बछरायूं प्रवीन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की तड़के करीब चार बजे आग लगने की सूचना मिली थी। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog