गंगापुर के नशा तस्कर कल्लू से दोस्ती तीन पुलिसकर्मियों को पड़ी भारी
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के चर्चित इलाके गंगापुर निवासी मादक पदार्थों के तस्कर दिनेश राजपूत उर्फ कल्लू की दोस्ती तीन पुलिसकर्मियों को ले डूबी। वह कल्लू की नशे के धंधे को चमकाने में मदद कर रहे थे। एसएसपी ने एसपी सिटी की जांच रिपोर्ट के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

गंगापुर निवासी कल्लू बारादरी थाना पुलिस व श्यामगंज चौकी पुलिस को अरसे से कमाई करा रहा था। वह और उसका बेटा सुभाषनगर थाने के गांव बिरिया नरायणपुर और भोजीपुरा थाने के गांव कंचनपुर से गुड़ से बनी शराब लेकर आता था। यह इलाके में चरस और गांजा उत्तराखंड के हल्द्वानी और दूसरे शहरों से मंगवाकर दोनों लोग गंगापुर क्षेत्र में सप्लाई करते थे। कल्लू के खिलाफ थाना बारादरी में 13 समेत 18 मुकदमे और उसके बेटे निखिल पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। बताते हैं कि बारादरी थाना पुलिस इन दोनों को पकड़ने से बचती थी। एसएसपी को पता लगा तो उन्होंने एसओजी टीम लगा दी। टीम ने दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर इज्जतनगर थाना पुलिस को सौंप दिया।

तस्करों के फोन से खुली पोल
पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। इस बीच कल्लू व निखिल के मोबाइल फोन की जांच कराई गई। एसपी सिटी ने जांच में पाया कि गंगापुर बीट के मुख्य आरक्षी मोहम्मद असलम, मुख्य आरक्षी पंकज पाठक और विवेक कुमार की इनसे मिलीभगत है। वह तीनों अपने पद का दुरुपयोग करने के साथ ही अपराधियों को शह दे रहे हैं। एसपी सिटी की रिपोर्ट पर एसएसपी ने बुधवार रात तीनों को निलंबित किया गया है। एसपी सिटी की रिपोर्ट पर एसएसपी अनुराग आर्य ने तीनों को निलंबित किया है। पूरे प्रकरण की जांच एसएसपी ने एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा को सौंपी है।