पुलिस को सूचना मिलते ही दोस्तों ने कर दी हत्या, शव कुएं में फेंका
बिल्हौर के मकनपुर में घर से जिम जाने के लिए निकले प्रापर्टी डीलर के 13 वर्षीय बेटे को उसके ही दोस्तों ने अगवाकर 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की। परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी। इस पर दोस्तों ने ही युवक की हत्या कर शव को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के किनारे कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से किशोर के तीन दोस्तों को धर दबोचा। फिर उनकी निशानदेही पर किशोर का शव व उसका मोबाइल बरामद किया। मकनपुर गांव निवासी प्रापर्टी डीलर नजीर अहमद के परिवार में पत्नी सहबर जहां, सात बेटे मुनीर अनवर, जैलुर रहमान, अब्दुल, वशीर, यासीन,अयान, खुर्शीद अनवर (13) और चार बेटियां जैनत, रश्क फातिमा, शाने जहरा, महविश फातिमा हैं। नजीर ने बताया कि खुर्शीद सभी भाइयों-बहनों में सबसे छोटा था। एक निजी स्कूल में पांचवीं का छात्र था।

बुधवार शाम करीब सात बजे वह रोज की तरह जिम जाने के लिए घर से निकला था। देर रात तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। न मिलने पर रात में ही बिल्हौर थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस के तलाश शुरू करने से पहले ही गुरुवार सुबह 6:29 बजे खुर्शीद के मोबाइल नंबर से भाई वसीर अनवर को एक मैसेज आया। इसमें लिखा था कि तुम्हारा बेटा हमारे पास है। अगर लड़का जिंदा चाहते हो तो शाम 5 बजे तक 10 लाख रुपये का इंतजाम कर लो। अगर पुलिस को खबर दी तो तुम्हारे लड़के को जान से मार देंगे। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस ने जब गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो खुर्शीद गांव के ही तीन अन्य लड़कों के साथ बाइक से जाता हुआ दिखाई दिया।

इसके बाद पुलिस ने हुसैनी, अनफ और अवशाद को हिरासत में लिया। पुलिस ने तीनों से कड़ाई से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर किशोर का शव गांव से एक किलोमीटर दूर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के किनारे मौजूद कुएं से बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि खुर्शीद उन्हें पहचानता था। इधर पुलिस को भी अपहरण की सूचना दे दी गई थी। डर था कि उनकी पहचान उजागर हो सकती है। इस वजह से उन्होंने खुर्शीद पर पत्थर से कई वार करके उसकी हत्या कर दी। फिर शव को कुएं में फेंक दिया। पुलिस तीनों का साथ देने वाले चौथे आरोपी आरोपी अज्जू राजमिस्त्री की तलाश कर रही है।
एक आरोपी करता है घरों में पुताई, दो की जूता चप्पल की दुकान
हिरासत में लिए गए आरोपियों में नजर हुसैन उर्फ हुसैनी घरों में पुताई कराने का ठेका लेता था। उसके पास से खुर्शीद का मोबाइल भी बरामद हुआ है। अवशाद अली व अनफ जूता-चप्पल की दुकान लगाते है। वहीं, चौथा आरोपी अज्जू राजमिस्त्री का काम करता है।

दोस्तों के किशोर की हत्या का मामला सामने आया है। शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। – हरीश चंदर, एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर