शराब के नशे में भाई बना कातिल, धारदार हथियार से छोटे भाई पर ताबड़तोड़ हमला
बरेली में शुक्रवार को होली पर जश्न मनाने के दौरान दो भाइयों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि शराब के नशे में धुत बड़े भाई ने छोटे भाई के सीने पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। यह वारदात प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि हरविंदर सिंह नाम के व्यक्ति ने अपनी कतार से छोटे भाई की हत्या कर दी। दोनों भाई एक ही मकान में रहते थे। दोनों होली खेल रहे थे। नशे की हालत में उनमें कुछ कहासुनी हुई थी। आरोपी को हिरासत में लिया है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

होली पर सीओ इंटेलिजेंस के सरकारी आवास में लगी आग
बरेली में इंटेलिजेंस सीओ के रूप में तैनात यशपाल सिंह के सरकारी आवास में किसी तरह आग लग गई। घटना के दौरान यशपाल सिंह ड्यूटी पर बहेड़ी क्षेत्र में गए हुए थे। सूचना पर फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया। आग में घर का सारा सामान जल गया। रिवॉल्वर की मैगजीन और दस्तावेज भी जल गए।
जमानत पर जेल से छूटे आरोपी की हत्या
बरेली के बिथरी थाना क्षेत्र के गांव मगनापुर में बृहस्पतिवार रात युवक की फरसे से काटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने 12 साल पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया। हमले में युवक का भाई भी घायल हुआ है। घटना के बाद एसएसपी, एसपी उत्तरी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मुआयना किया।

हादसे में दंपती की मौत
शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में जैतीपुर-सिउरा मार्ग पर गांव दियुनी के सामने होली के दिन शुक्रवार सुबह दस बजे दो बाइक टकरा गईं। हादसे में दंपती की मौत हो गई। दो बच्चों समेत चार लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद होली पर मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।

पीलीभीत में छह टुकड़ों में मिला शव
पीलीभीत जिले के न्यूरिया थाना क्षेत्र में लापता किशोर की निर्मम हत्या कर दी गई। होली के दिन छह टुकड़ों में उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। सूचना पर एसपी अविनाश पांडेय ने फोर्स के साथ मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।