//

युवती की संदिग्ध मौत से सनसनी, आरोपी पर मानसिक दबाव बनाने का आरोप

7 mins read

ब्लैकमेलिंग का शिकार बनी नाबालिग, पिता ने आरोपियों के खिलाफ कराया केस दर्ज

राजधानी लखनऊ में ब्लैकमेलिंग से परेशान किशोरी ने खुदखुशी कर ली। घरवालों ने लाश देखी तो बिलख उठे। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। पिता ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

मामला बंथरा थाना क्षेत्र का है। यहां के निवासी युवक ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी अमावां गांव निवासी सौरभ पटेल से फोन पर बात करती थी। उनको पता चला तो उन्होंने बेटी को समझाया। इस पर उसने सौरभ से बात करना बंद कर दिया।बताया कि बेटी के बात न करने से परेशान सौरभ उसे ब्लैकमेल करने लगा। वह बेटी पर मिलने और साथ भागने का दबाव बनाने लगा। इससे बेटी डरी-सहमी रहने लगी। 14 मार्च को सौरभ उनके गांव आया था। किशोरी पर मिलने का दबाव डाल रहा था। इस दौरान सौरभ का साथ रसूलपुर गांव निवासी सोनाक्षी ने दिया।

मैसेज व चैट कर दिए डिलीट

इससे परेशान होकर किशोरी ने खुदखुशी कर ली। आत्महत्या से पहले किशोरी ने मोबाइल से सारे मैसेज व चैट भी डिलीट कर दिए थे। बेटी की मौत से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता ने सौरभ और सोनाक्षी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज कराया है। 

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

बिजनौर में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान जाने पर भी खुले रहते हैं झोलाछापों के दरवाजें

स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर लगता है प्रश्न चिन्ह मुस्तकीम राजपूत (संवाददाता) बिजनौर में इन दिनों