प्रेम प्रसंग में फंदे से लटकी युवती, परिजनों ने शव ठिकाने लगाने के लिए नहर में फेंका
सचेंडी में रामगंगा नहर में रविवार सुबह मिला शव शिवली थानाक्षेत्र की रहने वाली नाबालिग युवती का था। प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने घर में फंदे से लटककर जान दे दी थी। परिजनों ने उसका शव बोरे में भरकर रामगंगा नहर में फेंका था। अपने बचाव के लिए शिवली थाने में 17 मार्च को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

वह युवक से शादी करना चाहती थी जबकि लड़की के परिजन इसके विरोध में थे। उसके कई बार कहने के बाद भी परिजन नहीं माने तो उसने 14 मार्च को शाम करीब आठ बजे घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता और ताऊ ने बिना किसी को सूचना दिए बोरे में भरकर रोड तक लेकर आए। इसके बाद टिकरा में सफेद रंग की ओमनी कार से ले जाकर उसे भंगापुरवा गांव के पास नहर में डाल दिया। कार में और भी लोग थे। उन्होंने गांव के प्रधान पति को इस बारे में बताया। 17 मार्च को थाना शिवली में जाकर मृतका की गुमशुदगी की झूठी सूचना दर्ज कराई।

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर पिता ने शव की शिनाख्त अपनी बेटी के रूप में की। मुखबिर की सूचना पर परिजनों को हिरासत में लिया और घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने पिता, ताऊ, मां और भाई बहन समेत छह लोगों को हिरासत में ले लिया है।