देखते ही देखते आग का गोला बनी पुलिस कार, लोगों में दहशत
Moradabad : ठाकुरद्वारा के रतूपुरा रोड स्थित मंडी समिति में शुक्रवार सुबह पुलिस की कार में शॉर्टसर्किट के चलते आग लग गई। देखते ही देखते वाहन गाड़ी आग का गोला बन गया और तेज धमाकों से मंडी में अफरा-तफरी मच गई। फल-सब्जी की खरीदारी में जुटे लोग और दुकानदार जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

सुबह करीब आठ बजे डायल 112 सेवा की पीआरबी गाड़ी (5903) मंडी समिति में खड़ी थी। चालक ने जैसे ही गाड़ी स्टार्ट करने की कोशिश की तभी शॉर्टसर्किट से चिंगारी उठी और कुछ ही पलों में आग भड़क उठी। गाड़ी में मौजूद चालक और कांस्टेबल ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली लेकिन आग तेजी से फैल गई। लगातार हो रहे धमाकों और धधकती लपटों ने मंडी में दहशत फैल गई। कुछ लोगों ने साहस दिखाकर बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन काबू नहीं पाया जा सका। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

तब तक पुलिस वाहन पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुका था। घटना की सूचना जिला मुख्यालय भेजी गई। माैके पर एसपी ट्रैफिक पहुंचे और जली हुई गाड़ी का निरीक्षण किया। आग बुझने के बाद ही मंडी में हालात सामान्य हो सके।