रेलवे का तोहफा: टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस की सेवाएं बढ़ीं, कम खर्च में सफर संभव

16 mins read

रेलवे बोर्ड की घोषणा पूरी, 30 मार्च से नए नंबर के साथ नियमित होगी ट्रेन सेवा

खाटू श्याम के दर्शन और अजमेर शरीफ जाने वाले लोगों को रेलवे ने राहत दी है। टनकपुर से दौराई के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन 05097-98 को 30 मार्च से नियमित कर दिया जाएगा। सप्ताह में तीन दिन चलाई जाने वाली यह ट्रेन अब चार दिन चलाई जाएगी। नवंबर 2024 में रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को नियमित करने की घोषणा की थी। 30 मार्च से नियमित संचालन के साथ ही इस ट्रेन का नंबर 15092-91 हो जाएगा।

रेलवे ने टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस का पोर्टल पर नए नंबर से बुकिंग शुरू कर दी है। यह ट्रेन दौराई से सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार चलाई जाएगी। वहीं टनकपुर से इसका संचालन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को किया जाएगा। अब तक ट्रेन में बरेली-दौराई के बीच स्लीपर श्रेणी में किराया 405 रुपये है, जो 370 रुपये हो जाएगा। इसी तरह एसी तृतीय में 1110 के स्थान पर 920 और एसी द्वितीय श्रेणी में किराया 1545 से घटकर 1430 रुपये हो जाएगा। इस ट्रेन के संचालन से आला हजरत एक्सप्रेस पर यात्रियों का दबाव कम होगा। यात्रियों की जेब भी कम ढीली होगी। इस ट्रेन को भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी और बरेली जंक्शन पर ठहराव दिया जाएगा। खाटू श्याम जी और अजमेर शरीफ जाने वाले यात्रियों को आसानी से कन्फर्म टिकट भी मिल जाएगा।

यात्री न मिलने से कासगंज-छपरा विशेष ट्रेन निरस्त
यात्री न मिलने के कारण रेलवे ने 05092/05091 कासगंज-छपरा-कासगंज होली विशेष ट्रेन को निरस्त कर दिया है। कई फेरों में यह ट्रेन लगभग खाली चल रही थी। इज्जतनगर मंडल के सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि 24 मार्च को 05092 कासगंज-छपरा विशेष ट्रेन और 25 मार्च को चलने वाली 05091 छपरा-कासगंज विशेष ट्रेन का संचालन निरस्त कर दिया गया है।

दो दिन बंद रहेगी भोजीपुरा-देवरनियां के बीच क्रॉसिंग
इज्जतनगर मंडल के भोजीपुरा-देवरनियां रेलवे स्टेशनों के बीच किमी संख्या-06/2-3 की क्रॉसिंग संख्या-03/सी (धबोरा गांव) पर रेलपथ पर बैलास्ट की छनाई और पैकिंग का कार्य किया जाएगा। इस दौरान क्रॉसिंग 24 मार्च को दोपहर दो बजे से 25 मार्च को सुबह छह बजे तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगी। वैकल्पिक मार्ग के रूप में दोहरिया पर स्थित क्रॉसिंग संख्या एक और हंसा रोड स्थित क्रॉसिंग संख्या पांच का इस्तेमाल किया जाएगा।

Trending Video

काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट का संचालन 26 जून तक
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 09075/09076 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन का संचालन 26 जून तक बढ़ा दिया है। यह ट्रेन 25 जून तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को मुंबई सेंट्रल से सुबह 11:00 चलने के बाद बोरीवली, वापी, उधना, बडोदरा, रतलाम, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, बदायूं होते हुए अगले दिन सुबह 10:50 बजे बरेली जंक्शन आएगी। यहां से बरेली सिटी, इज्जतनगर, बहेड़ी, किच्छा, लालकुआं, हल्द्वानी होते हुए दोपहर 2:30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। वापसी में 26 जून तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को काठगोदाम से शाम 5:30 बजे चलने के बाद रात 8:23 बजे बरेली जंक्शन आएगी और अगले दिन रात 8:55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog