/

बरेली में अलविदा जुमा की नमाज सड़क पर नहीं, पुलिस ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम

10 mins read

अलविदा जुमा को लेकर बरेली में पुलिस अलर्ट, मस्जिदों के पास बढ़ी सतर्कता

बरेली में जुमा अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। पुलिस ने मस्जिदों के आसपास सतर्कता बढ़ा दी है, बृहस्पतिवार को अफसरों ने संबंधित स्थलों का जायजा लिया, शुक्रवार को सुबह से ही पुलिस की तैनाती रहेगी। एसपी सिटी मानुष पारीक ने किला, बारादरी आदि थाना क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों में जायजा लेकर सुरक्षा बंदोबस्त देखे। किला थाना क्षेत्र में एसपी सिटी ने पुलिस व पीएसी के साथ गश्त की। उनके साथ सीओ द्वितीय, प्रभारी निरीक्षक थाना किला भी मौजूद रहे। इससे पहले एसपी सिटी ने कोतवाली, मलूकपुर चौकी व बाकरगंज पुलिस चौकी पर सभी धर्मों के लोगों व धर्मगुरुओं के साथ बैठक की।

उन्होंने संभ्रांत लोगों व मुस्लिम समुदाय के उलेमाओं और इमामों से अपेक्षा की कि जुमा अलविदा व ईद का पर्व खुशनुमा माहौल में कराने के लिए सहयोग दें। उन्होंने कहा कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि कहीं भी सड़क या सार्वजनिक स्थल पर इबादत या पूजा न की जाए। ऐसा हुआ तो पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हरसंभव उपाय करेगी। नागरिकों से यह भी अनुरोध किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अफवाह की स्थिति में तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन अथवा हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। 

पीएसी भी तैनात, अधिकारी करेंगे भ्रमण
एसपी सिटी ने बताया कि थानों व पुलिस लाइन की फोर्स के साथ ही सभी कार्यालयों में तैनात पुलिसकर्मी व होमगार्ड की ड्यूटी अलविदा व ईद की नमाज को लेकर लगाई गई है। बताया कि एक कंपनी व एक प्लाटून पीएसी शहर में अलग से लगाई गई है जो संवेदनशील स्थानों पर पुलिस के साथ रहेगी। सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण करके व्यवस्था देखेंगे। ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog