इज्जतनगर में फायरिंग से दहशत, युवती विवाद में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को ले जाने की रंजिश में दो समुदाय के लोगों में गोलियां तड़तड़ाईं। ईद के दिन छींटाकशी के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। संघर्ष में युवती के पक्ष के चार लोग घायल हुए हैं। दूसरे पक्ष से एक युवक जख्मी हुआ है। वारदात के बाद युवती पक्ष के लोगों ने पीलीभीत रोड पर जाम लगाने की कोशिश की। भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचने से स्थिति संभल गई। युवती पक्ष ने फायरिंग का आरोप लगाते हुए मौके से मिले खोखे भी पुलिस को दिए, लेकिन मेडिकल जांच में किसी को गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई।

युवती अपने बयान से पलटी
गांव पहुंचे एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि सितंबर में गांव निवासी युवती दूसरे समुदाय के लड़के के साथ चली गई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों को खोज लिया। आरोपी युवक ने दावा किया कि दोनों बालिग हैं और उन्होंने शादी कर ली है। वहीं, शुरू में युवक के पक्ष में बयान दे रही युवती बाद में अपने बयान से पलट गई। उसने घरवालों के साथ रहने की इच्छा जताई। इसके बाद से दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी।

जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए युवती पक्ष के चार लोगों में से दो की हालत गंभीर है। उनका आरोप है कि वह लोग ईद पर अपने घर में बैठे थे, तभी युवक पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया। फायरिंग भी की। युवक पक्ष के लोगों ने भी युवती पक्ष पर छींटाकशी और हमला करने का आरोप लगाया है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि किसी घायल की हालत गंभीर नहीं है, न ही किसी को गोली लगी है। तहरीर के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। पुलिस दोनों पक्षों पर सख्त कार्रवाई करेगी।