देवरनियां थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी
बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में सिद्ध बाबा की मढ़ी के पास सोमवार को देवरनियां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी (17 वर्ष) का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

देवरनियां थाने के एक गांव निवासी किशोरी का शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूर सिद्ध बाबा की मढ़ी के पास जाकर पेड़ पर फंदे से लटका मिला। यह घटनास्थल थाना शेरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आता है। ग्रामीणों की सूचना पर शेरगढ़ व देवरनियां पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने किसी रंजिश से इनकार किया है। परिजनों ने बताया कि सोमवार दोपहर वे लोग खेत पर गए थे। तभी घटना की सूचना मिली।

कक्षा 11वीं में पढ़ती थी किशोरी
किशोरी बरेली के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं की छात्रा थी। वह दो बहनें हैं। किशोरी बरेली में किराये पर कमरा लेकर पढ़ाई करती थी। छुट्टी होने पर कुछ दिन पहले ही गांव आई थी। उसकी मौत से परिवार के लोग स्तब्ध हैं।